यूपी में IPS अफसरों का तबादला, विनीत जायसवाल को मिली गोंडा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग की ओर से किए गए संक्षिप्त तबादलों में दो आइपीएस अफसरों को ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजाा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आइपीएस विनीत जायसवाल को अब गोंडा के पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।

उधर अभी तक गोंडा के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे आइपीएस अंकित मित्तल की पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार के पद पर मिर्जापुर में की गई है। गोंडा के नए एसपी बनाए गए विनीत जायसवाल इसके पहले लखनऊ कमिश्‍नरेट में पुलिस उपयुक्त के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- PCS अफसर ज्योति मौर्या पर गिजी गाज, लखनऊ हुआ तबादला

बता दें कि विनीत जायसवाल 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और इस समय पुलिस उपायुक्त, लखनऊ कमिश्‍नरेट में तैनात हैं। इससे पहले मुजफ्फरनगर, हाथरस, शामली के पुलिस कप्तान रह चुके हैं। आइपीएस विनीत जायसवाल कई बार अपनी तैनाती व कार्यशैली के कारण मीडिया में चर्चा का विषय रहते हैं।

वहीं अंकित मित्तल 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और अब उन्हें पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार, मिर्जापुर भेजा गया है। आइपीएस अंकित मित्तल इसके पहले चित्रकूट धाम व रामपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- UP पुलिस में बड़ा फेरबदल,167 डिप्टी एसपी व सीओ का हुआ ट्रांसफर