नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली सोलर कंपनी में धमाका, छह महिलाओं समेत नौ बेकसूरों की मौत

सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी
धमाके के बाद मौके पर जुटी भीड़।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में रविवार को भयानक विस्फोट हो गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ।’ जिसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने रेसक्यू किया। समझा जा रहा है कि कंपनी ने बड़े पैमाने पर लापरवाही चल रही है, जिसकी वजह से नौ बेकसूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि अधिकारी अभी जांच के बाद कार्रवाई करने जैसे बयान देकर मामले से कन्‍नी काटने में लगे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा क्षेत्र के लिए हथियार बनाने वाली कंपनी सोलर ग्रुप की नागपुर के बाजारगांव स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड है। कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब प्लांट में पैकिंग का काम चल रहा था। जिसमें 12 में से छह महिलाओं सहित नौ श्रमिकों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सीबीएच दो प्‍लांट की इमारत भी पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं मौके पर राहत-बचाव टीम रेस्क्यू में जुट गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढें- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत, कई घायल, दूर तक बिखरे शवों के चिथड़े, मलबे में बदला मकान

बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध उद्यमी सत्यनारायण नुवाल की ओर से संचालित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड कंपनी बाजारगांव में करीब दो हजार एकड़ में फैली हुई है। जो रक्षा क्षेत्र के लिए देश के सबसे बड़े हथियार निर्माताओं में से एक है। वर्तमान में यहां भारतीय सेना और नौसेना के लिए अलग-अलग हथियारों का निर्माण किया जाता है। साथ ही इस कंपनी के जरिए भारत के बाहर 30 से ज्यादा देशों में हथियार निर्यात किए जाते हैं।

यह भी पढें- पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में आठ की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल, होटल भी ढह गया

हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इस घटना पर नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नजर बनाए हुए हैं। मैं उनसे लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।”