पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में आठ की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल, होटल भी ढह गया

पटाखा फैक्ट्री
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद उठता धुआं।

आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के कृष्णागिरी में शनिवार एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दस लोग घायल बताए जा रह हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मी और बचाव सेवाएं जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कृष्णागिरी जिले के पलायपेट्टई इलाके में एक पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्फोट हो गया।
कहा जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पटाखा फैक्ट्री के पास के एक होटल की इमारत ढह गई और चार अन्य इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कई लोग फंस गए।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबर्दस्त विस्फोट, पांच की मौत, सात घायल

घटनास्थल पर मौजूद जिला कलेक्टर ने कहा कि विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मी अभी तक मलबे में फंसे लोगों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके हैं। कृष्णागिरी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की रही है। विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- यूपी: ट्रक की टक्कर से अल्टो में लगी आग, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार के चार सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत, कार काटकर निकालना पड़ा शव