गर्मी में मिस कर रहें विदेशी नजारे तो घूम आएं देहरादून का ‘मिनी थाइलैंड’, खर्च होगा बेहद कम

गुच्चु पानी

आरयू वेब टीम। गर्मियों में अगर घूमने की बात करें तो सबसे पहले जेहन में पहाड़ी इलाकों का ख्‍याल आता है। ऐसे में अगर सबसे पहले कोई नाम आता है तो वो स्विट्जरलैंड और थाइलैंड का होता है, लेकिन बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहें तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि हम आपकों इंडिया के थाइलैंड के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो बेहद कम पैसे में आपकों विदेशों जैसा नजारा देगा। जो न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप भी दो दिन के लिए देहरादून को घूमने का प्लान बना रहे हैं, इस दौरान आप टपकेश्वर महादेव मंदिर, सहस्त्रधारा, एफआरआई, मालसी डियर पार्क और गुच्चुपानी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

हालांकि देहरादून में आपको घूमने के कई ऑपशन मिल जाएंगे, लेकिन बता दें कि यहां का एक पर्यटन स्थल इतना ज्यादा फेमस है कि यहां जाने के बाद आपको विदेशी जगह आने का अनुभव होगा। देहरादून की इस जगह को ‘मिनी थाइलैंड’ भी कहते हैं। गर्मियों के मौसम में मिनी थाईलैंड के नाम से फेमस इस जगह पर जाने का मजा दोगुना हो जाता है। आइए जानते हैं देहरादून के इस ‘मिनी थाइलैंड’ के बारे में जो देहरादून में गुच्चुपानी है।

डाकुओं की गुफा

अंग्रेजों के जमाने में गुच्चुपानी को रॉबर्स केव कहा जाता था। रॉबर्स केव यानी की डाकुओं की गुफा। इसे डाकुओं की गुफा इसलिए कहा जाता था, क्योंकि अंग्रेजों के समय में डाकू डकैती कर सामान सहित इन्हीं गुफाओं में छिप जाया करते थे। राबर्स केव का रास्ता रहस्यमई होने के कारण अंग्रेज यहां तक नहीं पहुंच पाते थे। जिसकी वजह से डकैत बच जाते थे, हालांकि अब गुच्चुपानी एक पर्यटन स्थल बन चुका है।

'मिनी थाइलैंड'
गुच्चुपानी पानी का खूबसूरत नजारा।

जहां पर हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। इस केव की खास बात यह है कि इसके अंदर एक झरना है। इस झरने से गिरने वाला पानी एक नदी के रूप में पूरी गुफा में फैला हुआ है। इस गुफा के जितने अंदर जाते हैं, पानी का स्तर बढ़ता जाता है। आप गुफा के जितना अंदर जाएंगे यह उतना ही गहरा होता जाएगा। बारिश के समय इस गुफा के पानी का स्तर बढ़ जाता है। वहीं इस पानी में चलने पर आपको सुकून और ठंडक महसूस होगी।

ऐसे जा सकते हैं गुच्‍चुपानी

अगर आप भी गुच्चुपानी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि रॉबर्स केव की दूरी देहरादून रेलवे स्टेशन से करीब दस किमी है। इस दूरी को आप महज 30 मिनट में पूरी कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर आप टैक्सी से 100-150 रुपए में इस जगह पर पहुंच सकते हैं।

गुच्चुपानी घूमने का खर्च

आपको गुच्चूपानी जाने के लिए सड़क से पांच मिनट की दूरी का पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। अगर आप चाहें को रिक्शा भी कर सकते हैं। वहीं गुच्चूपानी घूमने के लिए 30 रुपए का टिकट लगता है और प्रवेश द्वार पर ही किराए की चप्पल मिल जाएगी। क्योंकि अगर आप जूते पहनकर अंदर जाते हैं, तो जूते पानी में भीग जाएंगे। दस रुपए में किराए की चप्पल मिलेंगी।

यह भी पढ़ें- आसान टिप्स व ट्रिक्स से इस गर्मी की छुट्टी घूमें नेपाल की खूबसूरत वादी