देहरादून की खाई में गिरी तेज रफ्तार यूटिलिटी, 14 की मौत, पांच घायल

देहरादून की खाई

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित विकासनगर में एक भीषण सड़क हादसे हो गया है। तेज रफ्तार यूटिलिटी कार के गहरी खाई में गिरनें से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चीख-पुकार सुन घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार दस बजे के करीब उस समय हुआ जब चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी रविवार सुबह पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है।  हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंची और खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें- भिंड में भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर की टक्कर में दो महिलाओं समेत सात की मौत, 13 घायल

वहीं घटना की सूचना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, DCM-कार की टक्कर में शादी कर लौट रहे दूल्‍हे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दुल्‍हन की हालत गंभीर