उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, 14 की मौत

दर्दनाक हादसा

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के चंपावत में दर्दनाक हादसा हो गया है। वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 16 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार को तड़के वाहन का ड्राइवर ने गाड़ी का संतुलन खो दिया, जिसके चलते वाहन खाई में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। ये लोग मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार थे। बताया जा रहा है कि आज तड़के तीन बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- कोटा में दर्दनाक हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत नौ बारातियों की मौत

सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। जिस घर में कुछ घंटों पहले खुशियों का माहौल था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। शादी वाले घर में ही अब शवों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत