प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की कंटेनर से टक्कर, दो की मौत, आठ घायल

बोलेरो कंटेनर टक्कर

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के बिहरसड़ा गांव के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की कंटेनर से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हो गए। हादसे से मची चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही राहत बचाव में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मिर्जापुर ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया गया। तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोईरिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से दस लोग बोलेरो में सवार होकर संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। बोलेरो विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंची थी कि चालक को झपकी लगने से बोलेरो दाहिने पटरी की ओर चली गई। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर से बोलेरो की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो दर्शनार्थियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से मिर्जापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है। तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़त, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो और खड़ी कंटेनर ट्रक में टक्कर हुई है, जिसमें दो की मौत और आठ घायल हैं। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। सभी प्रयागराज जा रहे थे। आठ में से तीन की हालत गंभीर है। घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत