फर्जी-डीपफेक मैसेज की कर सकेंगे शिकायत, WhatsApp लॉन्च करने जा रहा हेल्पलाइन सर्विस

फर्जी डीपफेक मैसेज

आरयू वेब टीम। मेटा के स्वामित्व व्हाट्सएप ने जल्द ही भारत में हेल्पलाइन सेवा लॉन्च करने की घोषणा की है। साथ ही व्हाट्सएप ने कहा हा कि हेल्पलाइन के जरिए गलत जानकारी, एआई जेनरेटेड फेक कंटेंट और डीपफेक की शिकायत की जा सकेगी। मेटा और मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस ने कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जल्द ही नई सुविधा की शुरुआत होगी।

अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत की जाएगी।, जहां उपयोगकर्ता फर्जी सूचनाओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले ही भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस साल चुनावों में फर्जी और एआई से तैयार कंटेंट को रोकने के लिए गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी करीब 20 कंपनियों ने हाथ मिलाए है। दरअसल मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस टेक इंडस्ट्री के पार्टनर की साझेदारी में गलत सूचना को रोकने के लिए काम करती है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबर से आ रही अनचाही कॉल, मोबाइल में करें ये पांच काम

बता दें कि, डीपफेक इस समय काफी बड़ा मुद्दा बन गया है। डीपफेक वीडियो या फोटो किसी भी तरह का हो सकता है। इस समय में डीपफेक इतने हो रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। डीपफेक से लड़ने के लिए मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस एक सेंट्रल डीपफेक एनालिसिस यूनिट भी बना रहा है जो डीपफेक कंटेंट की पहचान कर सकेगा।

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया कमाल का फीचर, यूजर्स को मिली ये बड़ी सुविधा