WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबर से आ रही अनचाही कॉल, मोबाइल में करें ये पांच काम

व्हाट्सएप अनचाही कॉल्स

आरयू वेब टीम। व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। पिछले कुछ दिनों से यह खास सुर्खियों में बना है, जोकि स्पैम कॉल्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहा। व्हाट्सएप में इन दिनों लोगों को अनचाही इंटरेनशनल कॉल्स भारी संख्या में आ रही है। भारत में ढेरों यूजर्स को आईएसडी कोड से व्हाट्सएप पर आडियो और वीडियो कॉल्स आ रहे हैं। व्हाट्सएप में स्पैम कॉल्स का मामला इतना बढ़ गया है कि यह मामला सरकार तक पहुंच गया। अगर आपके व्हाट्सएप पर भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आती है तो आपको इससे बचने की जरूरत है।

व्हाट्सएप पर जिन आईएसडी कोड से कॉल्स आ रहे है उनकी ज्यादातर लोकेशन इथियोपिया, मलेशिया, वियतनाम जैसे देश हैं। हैकर्स इन दिनों स्कैम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप इंटरनेशनल कॉल के स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको एहतियात बरतने की जरूरत है। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके व्हाट्सएप नंबर पर कोई इंटरनेशनल कॉल आती है तो आपको क्या करना चाहिए।

– अगर आपको व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल्स आ रही तो आप इससे बचने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी कंट्रोल का इस्तेमाल जरूर करें।

– इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर काल आए तो आप उसे रिसीव न करें, कॉल कट होने के बाद उसे तुरंत ब्लाक कर दें। अगर आप आईएसडी कॉल को रिसीव करते हैं तो आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp Group पर जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर्स, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

– अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आता है और उसमें आपके लॉटरी जीतने या फिर जैकपॉट लगने की बात कही जाती है तो इसके लालच में न आएं और न ही उस मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

– अगर आपने अपने अकाउंट पर सिक्योरिटी के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन नहीं लगया है तो आज ही इसे एक्टिव कर लें। इससे यह फायदा होगा कि अगर आपका अकाउंट कोई एक्सेस करना चाहएगा दूसरी डिवाइस पर तो उसे पासवर्ड की जरूरत होगी।

– व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल कोड वाले नंबर से कॉल्स या फिर किसी प्रकार का मैसेज आने पर अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए फ्लाइट मोड में कर दें या फिर फोन बंद कर दें।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब व्‍हाट्सएप पर करें ग्रुप वीडियो कॉल, जाने इस्‍तेमाल का तरीका