अब WhatsApp Group पर जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर्स, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

व्हाट्सऐप ग्रुप

आरयू वेब टीम। व्हाट्सऐप हमें परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने में काफी मदद करता है। इसके लिए व्हाट्सऐप अपने प्लैटफॉर्म पर आये दिन नये फीचर्स जोड़ता रहता है। इन नये फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियन्स बेहतर होता जाता है और इन फीचर्स की बदौलत ही प्लैटफॉर्म्स पर नये मेंबर्स भी जुड़ते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह बात जानते ही होंगे की फिलहाल व्हाट्सऐप के किसी भी ग्रुप पर 512 मेंबर्स जोड़े जा सकते हैं, लेकिन अब कंपनी जल्द ही इस प्लैटफॉर्म पर बड़े बदलाव करने वाली है। इस अपडेट के बाद आप किसी भी ग्रुप में 1024 मेंबर्स तक जोड़ सकेंगे।

व्हाट्सऐप ने अपने प्लैटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। आप सभी जानते होंगे कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर पहले 256 मेंबर्स तक जोड़े जा सकते थे लेकिन, बाद में कंपनी ने इसमें बदलाव किया और फिलहाल अब किसी भी ग्रुप में 512 मेंबर्स तक जोड़े जा सकते हैं। व्हाट्सऐप ने इस फीचर को कुछ ही दिनों पहले प्लेटफार्म पर जोड़ा है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अगले साल मिल सकती है नए फीचर्स की सुविधाएं

बता दें इस फीचर के साथ ही कंपनी एक ही ऑडियो कॉल पर 32 लोगों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। आने वाले ये फीचर्स एंड्रॉयड और आइओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर दिए जाने वाले हैं। सामने आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप पर जोड़े जाने वाले इस नये फीचर का सपोर्ट एंड्रॉयड और आइओएस बीटा वर्जन (2.22.21.74 ) पर दिया जाएगा।

रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इस फीचर को लाने की तैयारी पूरी कर ली है और फिलहाल इसकी टेस्टिंग पर अपना पूरा ध्यान दे रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही ये फीचर्स आपको व्हाट्सऐप पर देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया-OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार की गाइडलाइंस जारी, Facebook, WhatsApp व ट्विटर से लेकर नेटफ्लिक्स-अमेजन तक के लिए बनें नियम