Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, अब जान सकेंगे मैसेज नया है या फॉरवर्डेड

व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्जन

आरयू वेब टीम। 

सोशल मीडिया पर फेक मैसेज फैलाकर लोगों को भड़काने और हिंसा फैलाने के मामले लगातार सामने आने के बाद अब व्हाट्सएप्प ने इस पर लगाम लगाने का रास्‍ता ढूंढ निकाला है। उसने एक नया फीचर लांच किया है। जिसके तहत अब आप जान सकेंगे कि जो मैसेज आप तक पहुंचा है वह फॉरवर्डेड मैसेज है या फिर नया। व्हाट्सएप्प ने वैश्विक स्तर पर इस नई सुविधा के लांच होने की घोषणा भी कर दी है।

यह भी पढ़ें- प्रिया ने फिर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया खूबसूरत वीडियो, आप भी देखें

वहीं व्हाट्सएप्प के ब्‍लॉग पर लिखा गया है कि व्हाट्सएप्प इंगित करेगा कि आपको कौन से संदेश प्राप्त हुए हैं, और कौन से आपको फॉरवर्ड किए गए हैं। यह आपको यह निर्धारित करने में भी मदद करता है कि आपके मित्र या रिश्तेदार ने भेजे गए संदेश को लिखा है या फिर कहीं और से आया है। इस नए फॉरवर्ड लेवल को देखने के लिए, आपके फोन पर व्हाट्सएप्प का लेटेस्‍ट वर्जन होना चाहिए। यानि अब आप व्हाट्सएप्प को अपने मोबाइल फोन में अपडेट कर इस सुविधा को पा सकते है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने कहा ‘ब्‍लू व्‍हेल’ गेम के लिंक हटाए, सर्च इंजन और सोशल मीडिया

बता दें कि व्हाट्सएप्प पर फैली उत्‍तेजक अफवाहों के बाद भीड़ द्वारा निर्दोष लोगों की हत्‍या किए जाने के कई गंभीर मामले सामने आने के बाद पिछले हफ्ते ही भारत सरकार ने व्हाट्सएप्प मंच के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने का एक नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब देते हएु व्हाट्सएप्प ने कहा था कि वह एक नया परीक्षण कर रहा है, जो फॉरवर्ड मैसेज को हाइलाइट करता है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान