टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 दिन-बुधवार आठ जनवरी, 2020 को पूर्व निर्गत प्रवेश पत्रों के आधार पर पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जायेगी।

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यह जानकारी शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने पत्रकारों को दी है। आज उन्होंने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा 2019 को संपन्‍न कराने के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम एवं समय-सारणी जारी कर दी गई है। अपर मुख्‍य सचिव के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा की तिथि आठ जनवरी को प्रथम पाली प्राथमिक स्तर सुबह दस 10 बजे से अपरान्‍ह 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर दोपहर 02:30 बजे से साम पांच बजे तक निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: रविवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा स्‍थगित, इन वजहों से लिया गया फैसला

परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं/ओएमआर शीट के शील्ड बंडल सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में प्राप्त कराने की तिथि दस जनवरी 2020, जबकि लिखित परीक्षा के बाद उत्तरमाला को वेबसाइट पर जारी करने की तिथि 14 जनवरी 2020, वेबसाइट पर जारी उत्तरमाला पर ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2020 फाइनल की गयी है।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं

रेणुका कुमार के अनुसार प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गयी है। वहीं आपत्ति पर विषय-विशेषज्ञ की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार उत्तरमाला को अद्यतन करके उसे वेबसाइट पर डालने की तिथि 31 जनवरी 2020, विषय विशेषज्ञ की रिर्पोट को सम्मिलित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के अनुसार मूल्यांकन कराके परीक्षाफल घोषित करने की तिथि सात फरवरी, 2020 निर्धारित हुई है।

यह भी पढ़ें- परीक्षा स्‍थगित होने पर इस तरह परेशान हो रहे UPTET 2019 के परीक्षार्थी, अधिकारी कह रहें…

बताते चलें कि यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा के लिए बीते वर्ष 22 दिसंबर की डेट फाइनल की गयी थी, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों व बवाल के चलते इंटरनेट बंद करने व सुरक्षा की दृष्टि से इसे टाल दिया गया था। जिसके बाद से ही लगभग साढ़े 16 लाख परीक्षार्थी तमाम आशंकाओं के चलते परेशान हो रहे थे। कभी परीक्षा की डेट तो कभी प्रवेश पत्र व सेंटरों के बदले जाने की आशंका के चलते परीक्षार्थी परेशान हो रहे थे। वहीं इन परिस्थितियों से अवगत होते हुए शुक्रवार को अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने यूपीटीईटी से जुड़ी पूरी जानकारी खुद ही मीडिया को दी।

यह भी पढ़ें- LDA VC का पदभार संभालने के बाद बोले शिवाकांत द्विवेदी, “शहर का सुनियोजित विकास प्राथमिकता, आवंटी, भ्रष्‍टाचार व अन्‍य मुद्दों को लेकर भी कहीं ये बातें”

वहीं इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस प्रकार कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने यूपी टीईटी 2019 के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार