आरयू ब्यूरो, लखनऊ। काफी समय से यूपीटीईटी की परीक्षा देने की तैयारियों में जुटे लाखों परीक्षार्थियों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश समेत देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के चलते सरकार ने 22 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा को स्थागित करने का फैसला लिया है। साथ ही आज यह नहीं पता चल सका है कि परीक्षा रविवार से स्थगित होने के बाद कब कराई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार शाम से ही परीक्षार्थी परेशान होना शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- #CTET2019: परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के सदस्यों समेत STF ने दस को दबोचा, ढाई लाख में तय हुआ ठेका
परीक्षा स्थगित होने के बारे में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने मीडिया को जानकारी दी है। रेणुका कुमार के अनुसार टीईटी 2019 की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि परीक्षा की अगली तिथि की सूचना जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- #UPTET2019 के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
वहीं बातचीत में रेणुका कुमार ने मीडिया से कहा कि प्रदर्शन के मद्देनजर कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गयीं हैं, जिसके कारण अभ्यर्थी भी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके हैं। ऐसे में परीक्षा कराना पूरी तरह सही नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्नी की रक्तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्या-आत्महत्या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस
दूसरी ओर सीएए को लेकर जिस तरह से आज शुक्रवार समेत यूपी के विभिन्न जिलों में कुछ दिनों से लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहें हैं, उसको देखते हुए अधिकारी यह मान रहें थे, मात्र कल का दिन यानि की शनिवार को पूरे प्रदेश में ऐसी स्थिति शायद ही बन पाए कि लगभग साढ़े 16 लाख अभ्यर्थियों वाली इस परीक्षा को 22 दिसंबर को शांतिपूर्ण ढंग से कराना संभव हो पाए।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
साथ ही जगह-जगह बिगड़ रहें हालातों के बीच अभ्यर्थियों के परिजन भी सुरक्षा के मद्देनजर खासकर महिला अभ्यर्थियों को घर से दूर दूसरे शहरों में परीक्षा के लिए भेंजे। ऐस में अधिकारी यह भी कल से आकलन कर रहे थे, परीक्षा किसी तरह से 22 दिसंबर को पुलिस-प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगाकर करा भी देता है तो माहौल के चलते महिला अभ्यर्थियों की संख्या में काफी कमी निश्चित रूप से देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ, गाजियाबाद व बरेली में रोकी गई इंटरनेट व SMS सेवा
बताते चलें कि 22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा होने वाली थी। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था। अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या और मौजूदा अशांति के हालता को देखते हुए परीक्षा स्थागित कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री की CM योगी से मांग, जनता व जनप्रतिनिधी कर रहें अनुरोध LDA की इन अनियमितताओं की कराएं उच्च स्तरीय जांच
नोट- यूपी टीईटी समेत शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुड़़ी लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए कृप्या आप हमें ट्विटर पर फॉलो करें-
#UPTET2019: रविवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित, इन वजहों से लिया गया फैसला https://t.co/HawqOJHMGN via @rajdhaniupdate #UPTET2019 #UPTET #TETExam2019 #TET2019
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) December 20, 2019