#UPTET2019 के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड

टीईटी रिजल्ट

आरयू वेब टीम। अगामी 22 दिसंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के लिए एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी हो गए हैं। जिसे अभ्‍यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके https://updeled.gov.in/Registration/Tet/DTetActivecandlog.aspx एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, वनटाइम पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।

साथ ही जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह http://updeled.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि लाखों की संख्‍या में अभ्‍यर्थियों के होने के चलते शिक्षा विभाग की वेबसाइट बार-बार क्रैश कर जा रही है। हालांकि अभ्‍यर्थी रिफ्रेश कर वेबसाइट से आइकार्ड डाउनलोड कर पा रहें हैं। थोड़ी देर बाद रिफ्रेश करते रहें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- CTET का पेपर लीक कराने के नाम पर वसूली करने वाले गैंग के सरगना व सदस्‍य को STF ने किया गिरफ्तार

उल्‍लेखनीय है कि इस बार यूपीटीईटी के लिए काफी बड़ी संख्या में अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एनआईसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10,68,912 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 5,65,337 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है।

पांच लाख 78 तीन सौ 76 अभ्यर्थियों ने तो सिर्फ प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जबकि 74 हजार आठ सौ एक  अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल होना चाहते हैं। इसके साथ ही चार लाख 90 हजार पांच सौ 36 अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए फार्म भरा है।

यह भी पढ़ें- #CTET2019: परीक्षा दे रहे सॉल्‍वर गैंग के सदस्‍यों समेत STF ने दस को दबोचा, ढाई लाख में तय हुआ ठेका

यहां बताते चलें कि परीक्षा के समय अभ्यार्थियों को फोटो युक्‍त पहचान पत्र के साथ प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र या किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: अब 22 दिसंबर को यूपी के 1986 केंद्रों पर होगा टीईटी