मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्‍स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्‍त ने की थी हत्‍या

मॉडल मानसी
मानसी व आरोपित मुजम्मिल।

आरयू वेब टीम। 

मुंबई के चर्चित मॉडल मानसी मर्डर केस में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पिछले साल अक्टूबर में हत्‍या के बाद ट्रॉली बैग में मानसी की लाश मिलने के मामले में बंगूर नागर पुलिस ने अपनी चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। मानसी की हत्‍या उसके 19 वर्षीय दोस्‍त ने संबंध बनाने से इंकार करने पर की थी।

इतना ही नहीं हत्‍या से पहले बेहोशी की हालत में मानसी से रेप करने की भी आरोपित युवक ने कोशिश की थी। पुलिस द्वारा इस चर्चित मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद ये सारी बात सामने आई हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पुलिस को 20 वर्षीय मॉडल मानसी की लाश मलाड के माइंडस्पेस के पास समुद्री झाड़ियों में एक ट्रॉली बैग के अंदर मिली थी। मानसी के सिर पर चोट के निशान थे। इस मामले में पुलिस ने 19 साल के सैय्यद मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था। घटना के ठीक बाद ही पकड़े गए आरोपित ने उस समय पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वो मानसी को कुछ समय से जानता था। घटना वाले दिन उसने मानसी को फोटोशूट के लिए घर  बुलाया था। इसी दौरान उसने मानसी से संबंध बनाने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। थोड़ी लड़ाई के बाद उसने गुस्‍से में आकर वहीं रखे एक स्‍टूल को मानसी के सिर पर मारने के साथ ही उसकी गला कसर कर हत्‍या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अब मुंबई में दोबारा खुल सकेंगे डांस बार, नोट और सिक्के लुटाने की नहीं होगी अनुमति

वहीं पुलिस की ओर से अब दाखिल की गयी चार्जशीट के अनुसार सिर पर स्‍टूल का वार होने के बाद मानसी बेहोश हो गयी थी। जिसके बाद भी मुजम्मिल ने मानसी से रेप की कोशिश की थी। हालांकि वो इसमें सफल नहीं हो सका और फिर रस्‍सी व जूते के फीते से मानसी का गला कसकर उसकी हत्‍या कर दी।

ओला ड्राइवर की सर्तकता से पकड़ा गया था आरोपित

मानसी की हत्‍या के बाद मुजम्मिल ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में रखे एक ट्रॉली बैग में भर दिया। जिसके बाद ओला बुक कर ड्राइवर से एयरपोर्ट चलने को कहा, लेकिन रास्‍ते में ही मलाड के पास ओला रूकवाकर वहीं ट्रॉली बैग लेकर उतरा और ओला वाले को जाने के लिए बोलकर खुद झाडि़यों में चला गया। मुजम्मिल की इस हरकत पर संदेह होने पर ड्राइवर ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने चालक से ओला बुक किए जाने वाला मोबाइल नंबर लेकर मुज्‍जमिल की तलाश शुरू कर दी थी। उधर शव को फेंकने के बाद आरोपित ऑटो से वापस लौट चुका था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर चार घंटें में ही मुज्‍जमिल को धर दबोचा।

मॉडल मानसी

मॉडल बनने की चाह में राजस्‍थान से मुंबई पहुंची थी मानसी

मूल रूप से राजस्‍थान की रहने वाली मानसी एक बड़ी मॉडल बनने के अपने सपनों के साथ मायानगरी मुंबई पहुंची थी। मॉडल के रूप में उसने कुछ जगाहों पर काम भी किया था, हत्‍या से पहले वो बॉलीवुड में भी काम की तलाश कर रही थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मानसी के इंटाग्राम पर करीब 25 हजार फॉलोवर्स हैं, जबकि वो खुद मात्र आठ लोगों को फॉलो कर रही थी। वहीं फेसबुक व दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी उसके काफी फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली: मॉडल से शादी करने के लिए मंजीत ने सुपारी देकर करायी थी पत्‍नी की हत्‍या, पति-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

https://www.instagram.com/p/BnDYC0CAx6Y/?utm_source=ig_web_copy_link