दिल्‍ली: मॉडल से शादी करने के लिए मंजीत ने सुपारी देकर करायी थी पत्‍नी की हत्‍या, पति-प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

मॉडल एंजेल गुप्ता
मॉडल एंजेल गुप्ता।

आरयू वेब टीम।

दिल्ली की बवाना पुलिस ने महिला टीचर सुनीता की हत्या के मामले में उसके पति व प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित पति मंजीत ने बताया कि वह पेशे से मॉडल अपनी प्रेमिका एंजेल गुप्ता से शादी करना चाहता था, जिसका सुनीता विरोध कर रही थी। इसलिए उसने सुपारी देकर भाड़े के हत्यारों से मर्डर कराया था। पुलिस ने इस मामले में शामिल पति व मॉडल के अलावा उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार को पुलिस ने मीडिया से बताया कि हत्‍या की जांच के दौरान उसे सुनीता की डायरी मिली थी, जिसमें मंजीत के अवैध संबंधों का जिक्र किया गया था। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को हत्या के पीछे मंजीत का हाथ होने के टेक्निकल एवं अन्य सबूत मिलने लगे। इसी आधार पर पुलिस ने मंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सबूतों से उसका आमना-सामना कराया गया तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया।

डिस्‍को में हुई थी मुलाकात

मंजीत ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2012 में डिस्को में एंजेल गुप्ता नामक की एक मॉडल से उसकी मुलाकात हुई। दो-तीन साल की दोस्ती प्यार में बदल गई। जब सुनीता को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो वह विरोध करने लगी। मंजीत और एंजेल दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इस काम में एंजेल के पिता राजीव भी साथ में थे। पुलिस ने एंजेल और राजीव को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में बाधक बनने पर बहू ने अपने आशिक के साथ मिलकर कर दी कमिश्‍नर के रिटायर्ड अर्दली की हत्‍या

एंजेल कई प्रसिद्ध गायिकाओं के एल्बम में आइटम डांस कर चुकी है। करीब पांच साल तक उसने मुंबई में विभिन्न कंपनियों के लिए फोटोशूट भी किया, लेकिन फिर काम नहीं मिला तो वह दिल्ली आ गई।

मंजीत ने बताया कि उसने सुनीता की हत्या के लिए एक लाख रुपये में यूपी से भाड़े के हत्यारों को हायर किया था। उसकी हत्या कराने के लिए वह लगातार सुनीता की गतिविधि हत्यारों को बता रहा था। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्‍नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्‍यामबाबू की हत्‍या

उल्‍लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को बवाना गांव निवासी महिला टीचर सुनीता की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बवाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके लिए एसीपी बवाना सौरभ चंद्रा की देखरेख में बवाना एसएचओ धर्मदेव, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजय एवं एसआई अजय की टीम गठित की गईं। इस बीच सुनीता के मायकेवालों ने उसके पति पर ही हत्या का शक जताया था।