पकड़ा गया गुजरात ब्‍लॉस्‍ट का मास्‍टर माइंड सुब्‍हान, कई IT कंपनियों में कर चुका है काम

इंडियन मुजाहिद्दीन
अब्दुल सुब्हान कुरैशी।

आरयू वेब टीम। 

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्‍ली पुलिस के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्‍ली पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी की पहचान अब्‍दुल सुब्‍हान कुरैशी ऊर्फ तौकीर के रूप में हुई है।

सुब्‍हान कुरैशी 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में हुए बम धमाकों का मास्‍टर माइंड बताया जा रहा है। सुब्‍हान की पहचान बम बनाने में माहिर के रूप में होती है। साथ उसे भारत का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता है। आईएम में लड़कों को ब्‍लॉस्‍ट के लिए उकसाने का काम भी तौकीर करता थ।

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप

आतंकी के पकड़े जाने के बाद डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि   कि गाजीपुर इलाके से पकड़ा गया तौकीर कई आईटी कंपनियों में काम कर चुका है। वो बम बनाने का एक्सपर्ट भी है।

तौकिर एक और आतंकी संगठन सिमी का प्रमुख भी बना था। इतना ही नहीं जब अहमदाबाद ब्लास्ट के बाद 29 संदिग्ध स्टूडेंट्स मिले थे, उन्होंने भी तौकीर का नाम जांच में लिया था। एनआईए ने तौकीर पर चार लाख रुपये का ईनाम रखा था। सुब्‍हान 2006 में मुंबई में ट्रेन में हुए सीरियल धमाकों के भी एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इसके अलावा जयपुर ब्‍लॉस्‍ट में भी उसका हाथ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ISIS के संदिग्‍ध आतंकी को ATS ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार