मां व तीन बेटियों समेत दिल्‍ली के फ्लैट में पांच लोगों की बेरहमी से हत्‍या

बेरहमी से हत्या
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू वेब टीम। 

देश की राजधानी दिल्‍ली महिलाओं के लिए कितनी महफूज इसकी बानगी आज एक बार फिर सामने आ गई। मानसरोवर पार्क इलाके में एक अर्पाटमेंट के फ्लैट में रह रही चार महिलाओं समेत घर के गार्ड की हत्‍या से कॉलोनिवासियों सहित जिसने भी घटना के बारे में सुना दहल उठा। घटना देर रात अंजाम दिए जाने का अनुमान है।

पांचों लोगों की हत्‍या चाकू से वारकर बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से की थी। हत्‍यारों का शिकार बनी महिलाओं में एक वृद्धा मां और उसकी तीन बेटियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अब राजधानी में बहनों की घर में गला रेतकर हत्‍या, परिचित पर शक

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों की टीम ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अपनी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले को पुलिस संपत्ति विवाद समेत अन्‍य बिन्‍दुओं से जोड़कर देख रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शाहदरा पुलिस को सुबह सूचना मिली कि बंद हो चुकी जिंदल ऑयल मिल के अंदर बने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चार महिलाओं समेत घर के बाहर तैनात गार्ड की भी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया

हत्‍यारों के हाथ जान गंवाने वाले में उर्मिला जिंदल(82), उनकी बेटी संगीता गुप्‍ता(57), नूपुर जिंदल(47), व अंजलि जिंदल(38) के अलावा सिक्‍योरिटी गार्ड राकेश(43) शामिल हैं। उर्मिला के पति बृजभूषण की काफी पहले ही मौत हो चुकी है।

वहीं बंद हो चुकी मिल के बारे में लोगों का कहना है कि इसके मालिक सात भाई है। उन्‍हीं में से एक बृजभूषण के परिवार की महिलाओं की हत्‍या की गई है। पुलिस संपत्ति विवाद की बात को सामने रखते हुए मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में जमीन नहीं बेचने पर इकलौते बेटे ने मां को मार डाला