द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल

चंद्रयान-2 मिशन

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिनी दौरे के लिए गुजरात पहुंचे। एक महीने के अंदर तीसरी बार गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा की शुरूआत की। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां जमा लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनसे मिले।

वहीं द्वारका में मोदी ने आज 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बेट द्वारका और ओखा के बीच मोटे तारों पर खिंचे द्वारका सिग्‍नेचर ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- 2022 तक हर बेघर को मिलेगा घर, किसानों की आय होगी दुगनी: मोदी

शिलान्‍यास करने के बाद नरेंद्र मोदी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं और विकास का माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विकास एकाकी रूप में नहीं हो सकता है, यदि हम गिर के इलाके में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना चाहते हैं तो हमें पर्यटकों को द्वारका जैसे अन्य भागों में भी आने के लिए प्रेरित करना होगा।

यह भी पढ़ें- गुजरात दंगा: हाईकोर्ट ने मोदी के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका की खारिज

एक दिन पहले ही जीएसटी की दरों में बदलाव करने के बाद आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उसका जिक्र करते हुए कहा कि इन बदलावों से ऐसे लग रहा है कि देश में दिवाली जैसा माहौल बन गया है। उन्‍होंने कहा कि तीन महीने में जानकारी के आधार पर जीएसटी में बदलाव किया गया है तथा सिंपल टैक्स को और सिंपल कर दिया गया है।

…ईंट-पत्‍थर से बना सिर्फ ब्रिज नहीं है

मोदी ने कहा आज मैं द्वारका के लोगों में काफी अलग माहौल देख रहा हूं। यहां लोगों में काफी उत्साह है। हम जिस पुल का निर्माण करने जा रहे हैं वह बेट द्वारका पहुंचने के लिए ईंट-पत्थर से बना सिर्फ ब्रिज नहीं है, बल्कि हजारों साल पुराने नाते को जोड़ने की कड़ी है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के पूर्व वित्‍त मंत्री का तंज, मोदी ने करीब से देखी गरीबी, अब जेटली जनता को दिखाने के लिए कर रहे ओवरटाइम

पुराने दिनों को याद करते हुए मोदी ने कहा मुझे याद है कि बेट द्वारका के लोगों के लिए पुराना समय कितना कठिन था। आधारभूत संरचनाओं की कमी का मतलब है परिवहन मुश्किल था, आपात स्थिति आने पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। हम आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर इस स्थिति को बदलना चाहते हैं।

केंद्र सरकार नहीं देती थी साथ

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वह पहले से ऐसा करना चाहते थे, लेकिन पहले की केंद्र सरकार उनका साथ नहीं देती थी। पीएम ने आगे कहा जो पर्यटक गिर के शेर देखने आते हैं वह द्वारकाधीश दर्शन के लिए भी आते हैं। उनके लिए यह पुल बहुत जरूरी था। मोदी ने आगे बताया कि द्वारका में मरीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी खुलेगा।

यह भी पढ़ें- बनारस में बोले मोदी हम परिजयोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दोनों करते है

पीएम ने गुजरात के सीएम रहे माधवसिंह सोलंकी का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मुझे ध्यान है कि तब पानी की टंकी के उद्घाटन के लिए पहले पेज पर ऐड दिया गया था। मोदी ने कहा कि विकास का सपना पूरे देश के सवा सौ करोड़ भारतीयों का है जिसमें वह सिर्फ रंग भर रहे हैं।

बताते चले गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। मोदी की लगातार गुजरात यात्राएं विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। वहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी जन्मस्थली वडगांव भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी के जन्‍मदिन पर सीएम से लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष तक ने लगाई झाड़ू, क्लिक कर जाने सफाई अभियान का हाल