मुंबई हादसे पर मोदी ने जताया अफसोस, रेल मंत्री ने की जांच की घोषणा

पीएमओ की सफाई
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने ओवर ब्रिज पर हुई भगदड़ में 22 लोगों के जान गंवाने पर प्रधानमंत्री ने दुख जाहिर किया है। दूसरी ओर रेल मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अफसोस व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जिन लोगों की इस भगदड़ में जान चली गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जो लोग जख्मी हो गए, उनके लिए मैं दुआएं करता हूं।

यह भी पढ़ें- मुंबई में फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 की मौत, 20 घायल

उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई में हुई इस घटना को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीयूष गोयल मुंबई में हालात का पूरा जायजा ले रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी तरह की सहायता समय पर पहुंचती रहे।

यह भी पढ़ें- मुंबई की तेज रफ्तार को बारिश ने किया बाधित‍, ट्रेन-हवाई सेवा हुई ठप

वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जबकि रेलवे ने हेल्‍प लाइन नंबर जारी कर दिया है। एनडीआरएसफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा के देने का ऐलान किया है। रेल मंत्री ने भी शाम को मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 25 की मौत, 60 घायल