RSS ने किया बड़ा बदलाव, रामलाल को BJP संगठन महासचिव पद से हटाकर सौंपी ये महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी

आरएसएस
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुलाया है। रामलाल को आरएसएस के अखिल भारतीय सह-प्रमुख की बागडोर सौंपी गई है। वहीं उनकी जगह पर बी सतीश को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आज संघ की वजह से देश को तोड़ना संभव नहीं: RSS

बता दें कि आरएसएस के इस बदलाव को रामलाल की संठगन में मूल वापसी के तौर पर भी देखा जा रहा है। रामलाल साल 2006 से बीजेपी में संगठन महासचिव का काम देख रहे थे। भाजपा में एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में रामलाल संघ एवं पार्टी के बीच की कड़ी थे। उन्हें नई जिम्मेदारी मिल जाने के बाद बीजेपी अब नए संगठन मंत्री की नियुक्ति करेगी। गौरतलब है कि बीजेपी में संगठन महासचिव आरएसएस की ओर से भेजे जाते हैं।

यह भी पढ़ें- RSS प्रमुख का मोदी सरकार से सवाल, युद्ध नहीं हो रहा तो फिर देश की सीमाओं पर जवान क्यों हो रहे शहीद

केंद्रीय और राज्य स्तर पर संगठन महासचिवों की नियुक्ति होती है। इनका दायित्व संगठन से जुड़े निर्णय करना होता है। ये आरएसएस की सभी बैठकों में हिस्सा लेते हैं। बीजेपी में पार्टी अध्यक्ष के बाद संगठन महासचिव का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, VIP जिलों में भी अंधेरे को दूर करने के लिए सपा-बसपा व कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया कोई उपाय