मुंबई की तेज रफ्तार को बारिश ने किया बाधित‍, ट्रेन-हवाई सेवा हुई ठप

मूसलाधार बारिश

आरयू वेब टीम।

तेज रफ्तार वाली मुंबई की रफ्तार इस साल की बारिश से थम सी गई है। तेज बारिश ने एक बार फिर सपनों की नगरी को अपनी चपेट में ले लिया है। मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुंबई हवाई अड्डा परिचालक को मुख्य रनवे के लिए दोपहर दो बजे तक वायु कर्मियों को नोटिस दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुख्य रनवे को साफ करने में अनुमान से अधिक समय लग सकता है और परिचालन शाम से पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है। बारिश के बाद कई विमान कंपनियों ने यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किए है। देश के दूसरे सबसे व्यस्त छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट में प्रति घंटे 48 आवागमन के औसत से प्रतिदिन करीब 930 विमानों का परिचालन होता है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद मुंबई में इमारत ढही, 16 की मौत

मौसम विभाग ने 48 घंटे तक मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोलाबा वेधशाला ने कल सुबह साढे़ आठ बजे से आज सुबह साढ़े पांच बजे तक 210 मिमी बारिश दर्ज की जबकि सांता क्रूज वेधाशाला ने इसी दौरान 303.7 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मछुआरों को गहरे समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। बारीश की यही स्थिति रही तो मुंबईवासियों की परेशानी और भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर RK  स्‍टूडियों में लगी भीषण आग

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को भी रद्द कर करने के साथ ही दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं बारिश के कारण महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया है।