मुंबई में फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 की मौत, 35 घायल, देखें वीडियो

फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़
हादसे के बाद मरणासन्न अवस्था में ओवर ब्रिज पर फंसे हुए लोग।

आरयू वेब टीम। 

मुंबई के एक फुट ओवर ब्रिज पर आज भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जब‍कि 35 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। घटना के पीछे अफवाह फैलने की बात कही जा रही है। फिलहाल घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 25 की मौत, 60 घायल

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में बारिश हो रही है, इसी वजह से लोगों ने सुबह करीब सवा दस बजे परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को कनेक्ट करने वाले ओवर ब्रिज पर शरण ली हुई थी। वहीं छुट्टियों की शुरूआत होने की वजह से भी आम दिनों की तुलना में आज ओवर ब्रिज पर काफी ज्‍यादा भीड़ थी।

भीड़ के दौरान ही किसी ने शार्टसर्किट होने की अफवाह उड़ा दी। जिसके बाद लोग भागने लगे भारी भीड़ की वजह से कई लोग नीचे गिर गए और बेकाबू हुई भीड़ ने उन्‍हें रौंद दिया। वहीं भगदड़ की वजह से ओवर ब्रिज की रेलिंग भी टूटकर गिरने से कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- जाने किस प्रसिद्ध मंदिर में भगदड़ मचने से 25 श्रद्धालु हुए घायल, दो की हालत गंभीर

घटना की जानकारी लगने मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन और रेलवे की टीम ने राहत बचाव शुरू करते हुए लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया। अधिकतर घायलों को केईएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जीआरपी के कमिश्नर निकेत कौशिक ने मीडिया को बताया कि हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं कई अन्‍य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- मैरिज हॉल की दिवार गिरने से 24 की मौत