मैरिज हॉल की दिवार गिरने से 24 की मौत

मैरिज हॉल

आरयू वेब टीम।

बीती शाम अचानक बदलते मौसम और आंधी ने राजस्थान भरतपुर में शादी के घर को मातम में बदल दिया। यह हादसा तब हुआ जब तेज आंधी और बारिश के कारण सेवर कस्बे के एक मैरिज गार्डन की दीवार गिरने से करीब 24 लोगों की मौत हो गई। लगभग 35 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल बाताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार को जयपुर के जौहरी बाजार निवासी सैनी समाज के लोग बारात लेकर भरतपुर के मालीपुरा परिवार में आए थे। देर शाम अचानक तेज आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया। लोगों ने आंधी से बचने के लिए दिवार का सहारा लिया, लेकिन सेवर के अन्नपूर्णा मैरिज गार्डन की दीवार बारिश और आंधी का झोंका सह नहीं सकी और दीवार गिर गई। हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में 4 बच्चे, 8 महिलाओं सहित 11 लोग पहचान हो सकी है।

यह भी पढ़ें- घरवालें बने प्‍यार में रोड़ा तो सुसाइड नोट लिख युगल ने काट ली हाथ की नस

वहीं पुलिस का कहना है कि कई लोगों की मौत भगदड़ व अफरा-तफरी की वजह से भी हुई है। पुलिस ने मैरिज होम के संचालक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्‍त जानकारी के अनुसार करीब 23 लोगों ने रात में ही दम तोड़ दिया था। वहीं इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने की वजह अस्‍पताल की लापरवाही भी मानी जा रही है।