आरयू ब्यूरो
लखनऊ। घरवालों के प्यार में रोड़ा बनने पर आज गोरखपुर जिले के एक प्रेमी युगल ने राजधानी में दोनों हाथ की नस काट ली। नाका इलाके के एक होटल में घटना की जानकारी होने पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आत्मघाती कदम उठाने से पहले प्रेमी युगल ने सुसाइड नोट लिख अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया।
इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि गोरखपुर के राजघाट क्षेत्र के निवासी सलीम अली के बेटे अरमान (22) का क्षेत्र की ही एक 17 वर्षीय किशोरी से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी लगने पर दोनों के अलग-अलग धर्म से जुड़ा होने के चलते उनके घरवालों ने विरोध किया। प्यार पर पहरा लगाने के साथ ही किशोरी के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी।
यह भी पढ़े- पति रहता था विदेश, महिला का अश्लील वीडियों बना ब्लैकमेल कर हड़प लिए 13.39 लाख
परसों मौका मिलने पर दोनों घर से भाग निकले। कल लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने नाका स्थित अमर प्रेम नामक होटल में पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक किया। आज सुबह वेटर कमरे में ब्रेकफास्ट के लिए पूछने पहुंचा तो दोनों खून से लथपथ हालत में अचेत मिले। युगल के दोनों हाथ की नस कटी हुई थी, जबकि पास में ही ब्लेड पड़ी थी।
होटल वालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नाका पुलिस घायल प्रेमी युगल को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसपर लिखा था कि हम लोग अपनी मर्जी से जान दे रहे इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इंस्पेक्टर के अनुसार युवक के ज्यादा नस काट लेने के चलते उसकी हालत गंभीर है, जबकि किशोरी की स्थिति खतरे से बाहर है।
युवक के खिलाफ थाने में दर्ज है अपहण का मुकदमा
किशोरी भले ही अपनी मर्जी से युवक के साथ पत्नी के रूप में होटल तक पहुंची हो, लेकिन नाबालिग होने के चलते किशोरी के घरवालों ने राजघाट थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जानकारी संबंधित थाने को देने के साथ ही युगल पर निगाह रखी जा रही है।