आरयू ब्यूरो
लखनऊ। ठाकुरगंज के सरफराजगंज निवासी एक महिला का अश्लील वीडियों बनाकर उससे 13.39 लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का पति विदेश में नौकरी कर उसके एकाउंट में पैसा भेजता था। पति के वापस लौटने पर पीडि़ता ने वीडियों बनाने वाले युवक समेत उसके मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित का मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- गोमती में नहा रहे सातवीं के छात्र की डूबने से मौत, साथी को बचाया
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि सरफराजगंज में करीब 30 वर्षीय महिला अपने चार बच्चों के साथ एक मकान में किराए का कमरा लेकर तीन सालों से रह रही है, जबकि उसका पति रेयाद में नौकरी करने के साथ ही पैसा पत्नी के खाते में भेजता रहा। महिला ने पुलिस को बताया कि उसी घर में मां-बाप के साथ रहने वाले मकान मालिक के 22 वर्षीय बेटे ने धोखे से उसका अश्लील वीडियों बना लिया था।
यह भी पढ़े- पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा गलत वजह से तीन तलाक देने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार
वीडियों सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवक ने करीब तीन सालों के दौरान किश्तों में उसके खाते से 13 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए। इस काम में युवक की मद्द उसके मां-बाप ने भी की थी। बीते फरवरी माह में पति विदेश से लौटा तो उसने जमीन खरीदने के लिए पत्नी से पैसों के बारे में पूछा। जिसके बाद पत्नी ने पूरी बात बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
कई बार हुई पंचायत, नहीं निकला हल
इंस्पेक्टर के अनुसार फरवरी से अप्रैल के बीच पीडि़त दंपत्ति ने लोक लाज के भय के चलते व रकम वापसी के लिए आरोपितों के साथ कई बार पंचायत भी कि लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद पीडि़ता की तहरीर पर 14 अप्रैल को युवक समेत उसके मां-बाप के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 342, 384, 420 व 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े- घोटाले सामने आने और योगी के काम से हताश हो गए अखिलेश यादव: भाजपा
इसके साथ ही युवक के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। फिलहाल वीडियो नहीं मिला है। जरूरत पड़ने पर मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। दूसरी ओर महिला भी पुलिस को यह नहीं बता रही है कि वीडियों कब और किन परिस्थितियों में बनाया गया।