आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पारा चढ़ने के साथ ही राजधानी में गोमती में नहाने के दौरान डूबने से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया। वजीरगंज इलाके में आज गोमती में नहाने पहुंचे सातवीं के छात्र की डूबने से जान चली गई, जबकि लोगों की तत्परता से उसके साथी को पानी से समय रहते निकाल लिया गया।
यह भी पढ़े- राजधानी में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
बताया जा रहा है कि पांडेयगंज निवासी हनुमान राजपूत का बेटा आकाश (13) मोहल्ले में ही रहने वाले वैभव के साथ गऊ घाट पर नहाने पहुंचा था। नदी में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। किशोरों को डूबता देख नदी के आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, हालांकि तब तक आकाश की सांसे थम चुकी थी।
यह भी पढ़े- पत्नी को लेने नर्सिंग होम पहुंचे पति ने पिटाई से आहत होकर दी जान
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया। आकाश इलाके के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में रोना-पीटना मचा था।
बच्चों पर रखे नजर, घर से खेलने की बात कहकर निकला था आकाश
घरवालों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कुछ देर पहले ही खेलने की बात कहकर घर से निकलने वाला आकाश अब जिंदा नहीं लौटेगा। परिजनों का कहना था कि उन लोगों को जरा सी भी शक नहीं था कि आकाश नदी में नहाने चला जाएगा, नहीं तो वह उसे घर से ही नहीं निकलने देते।