अब अखिलेश ने कहा झूठ के खिलाफ होगा गठबंधन, सपा का सदस्‍यता अभियान भी शुरू

अखिलेश यादव
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते अखिलेश यादव साथ में डिम्पल व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधने के साथ ही उत्‍तर प्रदेश के नए राजनीतिक समीकरण की तस्‍वीर काफी हद तक साफ कर दी। बसपा सुप्रीमो मायावती के कल एंटी बीजेपी दलों से गठबंधन की बात के बाद आज अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह भाजपा के झूठ के खिलाफ गठबंधन को तैयार है। वह इसमें पूरी भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्‍मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज

दोनों ओर से सहमति बनने के बाद जल्‍द ही प्रदेश में किसी बड़े राजनीतिक फैसले की घोषणा हो सकती है। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा ने पूरा चुनाव झूठ और नफरत फैलाकर लड़ा और जीता है। इस दौरान उन्‍होंने ईवीएम पर कहा कि उन्‍हें इस पर भरोसा नहीं है। वह इसे अच्‍छा या बुरा नहीं कहते लेकिन क्‍या पता मशीन में कब खराबी आ जाए। इसलिए वह आगे भी भरोसेमंद बैलेट पेपर के जरिए ही चुनाव कराने की मांग करते रहेंगे।

कानून-व्‍यवस्‍था पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्‍यवस्‍था बिल्‍कुल चौपट हो चुकी है। प्रदेश भर में अपराध में बढ़ोतरी हुई है। महिलाएं, व्‍यापारी कोई सुरक्षित नहीं है। उन्‍होंने कन्‍नौज की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सुना था कि योगी सरकार बनने के बाद पुलिसवालों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लेकिन उन्होंने जब इसकी सचाई जाननी चाही तो पता चला कि वहां मामला ही उल्‍टा था। पुलिसकर्मी ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटे गए थे।

यह भी पढ़े- सपा सरकार के कामों को योगी सरकार बता रही अपना: अखिलेश

इस दौरान उन्‍होंने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए, उन्‍होंने जाहिर किया कि सपा सरकार में मीडिया जिस तरह से प्रदेश की खबरें दिखाता अब उस प्रकार नहीं प्रसारित कर रहा है।

भाजपा के लोग हमें हिन्‍दु ही नहीं समझते

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग हमे हिन्दु ही नहीं समझते। अब तो लगता है कि मंदिर जाने पर हमे भी अपनी फोटों सोशल मीडिया पर डालनी होगी। तब शायद उन्‍हें कुछ समझ में आए। एंटी रोमिया दल की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोमियों को ढ़ूढकर पीटा जा रहा है, लेकिन रोमियों ने तो प्‍यार में अपनी जान खुद ही दे दी थी।

शुरू हुआ सपा का सदस्‍यता अभियान

आज अखिलेश यादव ने और सांसद डिम्पल यादव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सदस्‍

अखिलेश यादव
सदस्यता अभियान की शुरूआत करते अखिलेश यादव।

यता अभियान की शुरूआत की। जिसके बाद माता प्रसाद पाण्डेय, राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, अभिषेक मिश्र, एसआरएस यादव, शैलेन्द्र यादव (ललई), अरविन्द कुमार सिंह को सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर मौजूद अन्‍य सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की।

अब पांच साल के लिए मान्‍य होगी सपा की सदस्‍यता

मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान आज से 15 जून 2017 तक चलेगा। इसके अलावा सपा संविधान के अनुसार अब सदस्यों का कार्यकाल तीन साल की जगह पांच साल होगा। ग्राम सभा, न्याय पंचायत, विकासखंड एवं वार्ड स्तर पर सदस्यता शिविरों का आयोजन होगा। उन्‍होंने कहा कि सदस्यता के लिए 78599-99999 नम्बर पर मिस कॉल देने के साथ ही ऑनलाइन www.samajwadiparty.in/join से भी सदस्यता ली जा सकती है।