तीन महीने बाद मुलायम से मिले अखिलेश, शिवपाल पर बढ़ा दबाव

मुलायम से मिले अखिलेश

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हाल ही में तमाम अटकलों को झटका देते हुए नई पार्टी नहीं बनाने की घोषणा करने वाले मुलायम सिंह यादव से मिलने आज अखिलेश यादव उनके विक्रमादित्‍य मार्ग स्थित घर पहुंचे। कहा जा रहा है कि सपा अध्‍यक्ष ताज नगरी आगरा में पांच अक्‍टूबर को होने वाले सपा के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का मुलायम सिंह को न्‍यौता देने गए थे।

यह भी पढ़ें- मुलायम ने कहा जिसने बाप को धोखा दिया उस पर कैसे करेगा भरोसा कोई

करीब 45 मिनट की बातचीत के बाद समझा जा रहा है कि अब पिता-पुत्र में समझौता हो सकता है, हालांकि बिना सपा अध्‍यक्ष का पद मिले समझौता करने की बात को मुलायम सिंह यादव ठुकराते आए हैं। हालांकि बाप-बेटे की इस मुलाकात के बाद दबाव के दौर से गुजर रहे शिवपाल सिंह यादव पर प्रेशर और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें

सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने मीडिया को बताया कि अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम से मुलाकात करने उनके घर गये और उन्हें पांच अक्तूबर को आगरा में होने वाले सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण दिया। इसी अधिवेशन में सपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। सुनील के मुताबिक मुलायम ने राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।  बता दें कि एक ही शहर में रहने के बाद भी आज करीब तीन महीने बाद अखिलेश की मुलायम से मुलाकात हो पाई।

यह भी पढ़ें- मुलायम का बड़ा फैसला रामगोपाल को लोहिया ट्रस्ट से हटाकर शिवपाल को बनाया सचिव

गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बीते 25 सितंबर को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा था कि चूंकि अखिलेश उनके पुत्र हैं, लिहाजा उनके साथ उनका आशीर्वाद है, लेकिन उनके निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि जो बाप को धोखा देगा उस पर कौन भरोसा करेगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब शिवपाल सिंह यादव के ऊपर उनके समर्थक अलग पार्टी बनाने का लगातार दबाव बढ़ाते जा रहे है। सूत्र बताते हैं कि शिवपाल के समर्थकों का मानना है कि बाप-बेटे मिलकर उनको पूरी तरह से किनारे लगाने का माहौल पैदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार