आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पाटी में एक बार फिर घमासन छिड़ना शुरू हो चुका है। सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को सचिव पद से हटा दिया है।
यह फैसला सपा संरक्षक ने आज राजधानी में आयोजित लोहिया ट्रस्ट की बैठक में लिया। ट्रस्ट की बैठक में मुलायम ने न सिर्फ रामगोपाल को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से हटाया बल्कि उन्होंने ट्रस्ट के सचिव पद की बागडोर शिवपाल सिंह यादव को सौंप दी। मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक करीब एक घंटा तक चली।
यह भी पढ़ें- जाने? अब मोदी के कान में क्या कह गए मुलायम
बैठक के बाद लोहिया ट्रस्ट के नए सचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से मुलाकात कर इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोहिया ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें ट्रस्ट के कामों की समीक्षा होने के साथ ही लोहिया जी के विचारों को देशभर में कैसे फैलाया जाए इस पर विचार हुआ है। वहीं एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि किसको ट्रस्ट में रखना है किसको हटाना है ये नेता जी फैसला करेंगे। ट्रस्ट का सचिव रामगोपाल यादव को हटाकर मुझे बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- मुलायम ने कहा कश्मीर के हालात से निपटने के लिए सेना को मिले पूरी छूट
25 तारीख को नेता जी की प्रेसवार्ता है वहां पर आगे की रणनीति बताएंगे। राज्य सम्मेलन के विषय में सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उनको आगरा में होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। बैठक में भगवती सिंह, रामसेवक और राजेश दीपक मिश्रा मौजूद थे।