सपा ज्‍वाइन करने के बाद बोले इंद्रजीत, यहां है बोलने, बैठने की आजादी

सपा ज्वाइन
प्रेसवार्ता के दौरान बोलते अखिलेश यादव साथ मे इंद्रजीत सरोज। फोटो आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। बसपा के बागी नेता इंद्रजीत सरोज आज अपने सम‍र्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की शरण में पहुंच गए हैं। खुद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस मौके पर मौजूद रहे।  सपा मुख्‍यालय पर पार्टी ज्‍वाइन करने के बाद इंद्रजीत ने बसपा सुप्रीमो पर हमला किया।

इंद्रजीत ने कहा कि बसपा में बोलने की आजादी नहीं थी। यहां बोलने के साथ ही बैठने की आजादी है। उन्‍होंने बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बसपा में उसी तरह अघोषित इमरजेंसी है, जैसे मोदी की सरकार में है।

यह भी पढ़ें-  अखिलेश का पलटवार, काम नहीं अफीमी मुद्दा उठाकर BJP करेगी जीत की कोशिश

समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करने के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि पांच सालों तक विधानसभा में मैंने देखा कि अखिलेश प्रगतिशील विचारों के व्‍यक्ति हैं। इसलिए मैंने इधर का रुख किया। मुझ पर बीजेपी और कांग्रेस में जाने का प्रेशर था, लेकिन बीजेपी में इसलिए नहीं गया, क्‍योंकि वह झूठों की पार्टी है। इस दौरान इंद्रजीत योगी पर निशाना साधते हुए बोले कि योगी ने छह महीने की उपलब्धि में कुछ नहीं किया।

बोले अखिलेश यहां है लोकतंत्र

इस दौरान अखिलेश यादव ने इंद्रजीत का पार्टी में स्‍वागत करते हुए कहा कि हमारे साथ बहुत ही पुराने नेता आए हैं। दलित और गरीबों की आवाज को सदन में पहुंचाने वाले है। मैं भरोसा दिलाता हूं इस पार्टी को अपना घर समझने के साथ आप यहां अपनी बात रख सकते हैं। यहां लोकतंत्र है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर हमला, सुधरने की जगह मीडिया पर दोष मढ़ रही अमानवीय सरकार

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यूपी में आखिरी लड़ाई सपा से ही होनी है। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारा ऐसे लोगों से मुकाबला है जिनके पास विकास नही अफीम है। चुनाव आते-आते पता नहीं कौन सा अफीम निकाल दें।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित

योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हमें तो मथुरा याद दिलाते हैं, लेकिन राम रहीम की बात नहीं करते। योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पता चला हनीप्रीत यूपी के रास्ते निकल गई। हो सकता है इस मुद्दे को दबाने के लिए कोई और मुद्दा खड़ा कर दें।

इन्द्रजीत सरोज

इस दौरान इन्द्रजीत सरोज के साथ निर्मल वर्मा, श्याम सुंदर भारती, पुष्प रावत, देवकली रावत, हीरालाल, आसिफ जाफरी, राधेलाल रावत, शिव संकर सिंह ‘शंकरी’, गीता पाशी, मसूफ खां, शक्ति सिंह, शकील अहमद ने भी सपा ज्वाइन किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर पलटवार, दिन को रात बताकर जनता को गुमराह कर रही भाजपा