आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘चोरो को अच्छी नहीं लगती चांदनी रात’ वाले बयान पर आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई दिन को रात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के संकल्प पत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब वे उन्हे याद नही आ रहे हैं। फसल उत्पादन की लागत में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य देने का वादा पूरा नहीं कर रहे हैं। किसानों की आमदनी दुगुनी कैसे करेगें, बता नही पा रहे हैं। बिहार में नीतिश कुमार की जदयू और भाजपा सरकार कब्रिस्तान बना रही हैं मगर उंगली समाजवादी सरकार के कामों पर उठाई जा रही है।
सपा छोड़कर बीजेपी में डेपुटेशन पर गए हैं नेता
समाजवादी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों के बारे में अखिलेश ने कहा कि जो लोग छोड़कर गए हैं वो डेपुटेशन पर गए हैं। अपने बचाव के लिए। जब वापस आना चाहेंगे तो कमेटी फैसला करेगी। वैसे भी बीजेपी के लोगों का मानना है कि जब तक कोई हमारे साथ है वो बुरा है, जैसे ही वह बीजेपी में जाता है वह अच्छा हो जाता है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, भोजन को जाति से जोड़ना घटिया मानसिकता का प्रदर्शन
मुस्लिम बेटियों को दें शादी के लिए पांच लाख
सपा अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए मांग की है कि जीएसटी और नोटबंदी से भाजपा सरकार के पास बहुत रूपए जमा हो गए हैं, उन्हे चाहिए कि वे मुस्लिम बेटियों को कम से कम 5 लाख रूपये शादी के लिए दें। समाजवादी सरकार ने समाज के सभी वर्गो के फायदे की योजनाएं लागू की थी जबकि भाजपा सरकार के समय गरीबों के हित की कई योजनाएं बंद कर दी गई हैं। महिलाए अपने को असुरक्षित समझ रही है।
जनविरोधी नीतियों का सपा करेगी पर्दाफाश
वहीं सपा के नौ अगस्त से शुरू होने वाले ‘देश बचाओ, देश बनाओ‘ कार्यक्रम के बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि यह देश और समाज को तोड़ने वाली भाजपा और आरएसएस की नीतियों के खिलाफ जनता का आंदोलन होगा। इसमें सपा न सिर्फ जनता की आवाज जोर-शोर से उठाएगी बल्कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश भी करेगी।
यह भी पढ़ें- योगी का विरोधियों पर हमला, चोरों को अच्छी नहीं लगती चांदनी रात
वहीं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इसके पूर्व पार्टी मुख्यालय में में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं और विशेषकर महिलाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश में खुशहाली और तरक्की की कामना की।
इस दौरान विभिन्न संगठनों की सैकड़ो महिलाएं, जिनमें अल्पसंख्यक महिलाएं भी बड़ी संख्या में बहनों ने अखिलेश यादव को राखी बांधी। इसके साथ ही बृहृम कुमारी समाज की वीके कोमल, कुमारी सिद्धि विद्यार्थी, अल्पना मेहरोत्रा, पूजा शुक्ला, दीपिका, स्वीटी, श्वेता, मोनिका, नाज खान आदि ने भी अखिलेश यादव को राखी बांधी।
यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार