योगी का विरोधियों पर हमला, चोरों को अच्‍छी नहीं लगती चांदनी रात

पुलिस की गोली
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था समेत अन्‍य मुद्दों पर विरोधियों का हमला झेल रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर उनपर पलटवार किया है। विधानसभा के बजट सत्र के समागन पर योगी ने अपने कार्यकाल की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि उनके चार महीने के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ है।

बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश किया। बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में लघु और सीमांत किसानों के फसली ऋण अदायगी के लिए 36 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- पहली कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किए किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्ज माफी के लिए ऋणमोचन योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

योगी सरकार ने इस बजट में 53 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाओं का ऐलान किया है। विधान सभा में विपक्ष अनु‌पस्थित रहा। उनकी गैर मौजूदगी में 2017-18 के लिए 3 लाख, 84 हजार, 659 करोड़ रुपए का बजट का विनियोग विधेयक पारित कर दिया।

यह भी पढ़ें- प्रदेश में व्‍याप्‍त अराजकता पर योगी सरकार को देना ही होगा जवाब: अखिलेश

सीएम ने कहा कि विरोधियों को हमारे हर काम से दिक्‍कत है, यहां तक कि उन्‍हें एंटी रोमियों स्‍क्‍वॉएड तक से दिक्‍कत है, जबकि उनके कार्यकाल में तो मुकदमें तक दर्ज नहीं होते थे। योगी आगे बोले कि सच्‍च तो यह है कि उन्‍हें हमारा कोई काम इसलिए नहीं पसंद आ रहा है, क्‍योंकि चोरों को चांदनी रात ही अच्‍छी नहीं लगती है। योगी ने कहा कि विपक्ष को सदन का बहिष्कार करने की बजाए कार्यवाही में हिस्सा लेना चाह‌िए।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश सरकार में UPPSC से हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी योगी सरकार