जयंती पर भगत सिंह को प्रधानमंत्री-गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि

भगत सिंह की जयंती

आरयू वेब टीम। पूरा देश आज स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को याद कर उनकी जयंती मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने क्रांतिकारी भगत सिंह को याद कर ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। भगत सिंह जी युगों-युगों तक हम सभी देशवासियों के प्रेरणा के अक्षुण स्त्रोत रहेंगे।

यह भी पढ़ें- फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर बोले प्रधानमंत्री, फिटनेस को लेकर देश में निरंतर बढ़ी जागरूकता

साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगत सिंह की जयंती पर ट्वीट करते हुए लिखा,’अमर क्रांतिकारी, सरदार भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। भारत माता के पैरों में पड़ी बेड़ियों को काटने के लिए उन्होंने अपनी जवानी और ज़िंदगानी दोनों देश के नाम कर दी। इस देश की आने वाली पीढ़ियां उनके साहस, त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखेंगी।

वहीं जेपी नड्डा ने ट्विट कर कहा, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी छोटी उम्र में आवाज उठाने और उन्हें नाकों तले चने चबवा देने वाले महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। भगत सिंह जी के अदम्य साहस एवं शौर्य की कहानियां आज भी युवाओं में देशप्रेम की अलख जगा देती है।

इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भगत सिंह को याद करते हुए ट्विट कर कहा कि राष्ट्र नायक, विलक्षण चिंतक, अभिजात देशभक्त, अमर स्वाधीनता संग्राम सेनानी, शहीद शिरोमणि भगत सिंह जी को उनकी पावन जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। क्रांति की ओजस्विता को वैचारिक धरातल प्रदान करने वाला आपका त्यागमयी जीवन समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें- कृषि विधेयक के विरोध पर बोले प्रधानमंत्री, कुछ लोग कर रहे किसानों को गुमराह