खूनी लुटेरों की लखनऊ कमिश्‍नरेट पुलिस को खुली चुनौती, मंदिर परिसर में पुजारी के पत्‍नी की हत्‍या, लूटपाट

मंदिर परिसर में हत्‍या

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीती रात बंथरा इलाके के बेती गांव स्थित मंदिर परिसर में खूनी लुटेरों ने पुजारी दीप नारायण त्रिवेदी की पत्‍नी दीपिका त्रिवेदी (48) की हत्‍या करने के साथ ही नकदी व गहने लूटकर लखनऊ कमिश्‍नरेट पुलिस को खुली चुनौती दी है। हत्‍या के समय दीपिका कमरे में अकेली थी, जबकि दीप नारायण अपनी दूसरी पत्‍नी के साथ कुछ दूरी पर सोए हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बंथरा के बेती गांव स्थित नागेश्‍वरनाथ मंदिर परिसर में बनें दो कमरों में दीप त्रिवेदी पत्‍नी दीपिका व परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ रहते थे। दीप त्रिवेदी ने दीपिका के अलावा कुसुमा से भी शादी की है। कल रात वह कुसुमा के साथ सो रहे थे, जबकि दीपिका एक कमरे में अकेले सोई थी। बीती रात किसी समय कमरे कि दीवार काटकर घुसे बदमाशों ने दीपिका की किसी चीज से गला दबाकर हत्‍या कर दी। जाते-जाते हत्‍यारे कमरे से जेवर व अन्‍य कीमती सामानों के अलावा नागेश्‍वर मंदिर से रत्‍न जडि़त चांदी का मुकुट व दान पात्र का ताला तोड़कर नकदी भी लूट ले गए।

यह भी पढ़ें- आप के ब्राह्मण नेता का भाजपा के अंदाज में जवाब, BJP मतलब “ब्राह्मण जानलेवा पार्टी”

हमेशा की तरह जब आज तड़के दीपिका मंदिर परिसर में सफाई के लिए नहीं पहुंची तो ग्रामीण उन्‍हें देखने घर पहुंचे जहां हत्‍या की जानकारी होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। कुछ ही देर में सनसनीखेज हत्‍या व लूट की वारदात का पता चलते हुए स्‍थानीय बंथरा पुलिस के अलावा पुलिस के तमाम अफसर व डॉग स्‍क्‍वॉएड व फिंगर प्रिंट एक्‍सपर्ट की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। शुरूआती पड़ताल के बाद पुलिस को हत्‍या व लूट के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की ओर इशारा कर रही थी। पुलिस का कहना था कि इतना कुछ होने के बाद भी किसी को कुछ पता नहीं चलना संदेह पैदा करता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोद लिया था बेती

दूसरी ओर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष था। गांववालों का कहना था कि बेती कोई साधारण गांव नहीं है, इसे लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोद लिया है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस लापरवाह ही बनी रहती है, गांव में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी थी, लेकिन पुलिस ने रात्रि गश्‍त पर ध्‍यान नहीं दिया, जिसके चलते बीती रात बदमाश मंदिर परिसर में ही हत्‍या व लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। बंथरा पुलिस अगर सक्रिय रहती तो खूनी लुटेरों को रात में ही पकड़ा जा सकता था।

यह भी पढ़ें- मायावती का अखिलेश पर हमला, सपा सरकार में ब्राह्मण व दलितों का चुन-चुनकर किया गया उत्पीड़न, अब बीजेपी सरकार…

इंस्‍पेक्‍टर बंथरा ने बताया कि शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति दीप‍ त्रिवेदी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। महिला के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह जताया है, पुलिस उनसे भी पूछताछ करने के साथ ही अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- मंदिर परिसर में महिला की हत्‍या के बाद बेती गांव पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा, योगीराज में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं