आप के ब्राह्मण नेता का भाजपा के अंदाज में जवाब, BJP मतलब “ब्राह्मण जानलेवा पार्टी”

ब्राह्मण जानलेवा पार्टी
मीडिया के सामने अपनी बात रखते वंशराज दुबे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर कांड के बाद विकास दुबे समेत अन्‍य ब्राह्मणों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर व यूपी में ब्राह्मणों की हत्‍या के बाद ब्राह्मण समाज को लेकर शुरू हुई राजनीत थमती नजर नहीं आ रही। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा व आम आदमी पार्टी लगातार ब्राह्मणों को लेकर बयानबाजी करते हुए खुद को उनका समर्थक, जबकि दूसरे दलों को विरोधी बता रही है।

आरोप-प्रत्‍यारोप के इस दौर में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को उसके ही अंदाज में जवाब दिया है। यूपी आप के छात्र विंग के प्रदेश अध्‍यक्ष वंसराज दुबे ने आज बीजेपी का एक नया मतलब निकालते हुए कहा है कि बीजेपी का मतलब अब ब्राह्मण जानलेवा पार्टी हो चुका है।

गोमनगर स्थित यूपी के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में इससे पहले वंशराज दुबे ने यूपी में ब्राह्मणों के साथ हुई घटनाओं को गिनाते हुए पत्रकारों से कहा कि भाजपा के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी माना है कि उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा, ब्राह्मणों पर जमकर अत्याचार किया जा रहा, आये दिन प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- सदन में CM योगी का संजय सिंह पर तंज, दिल्ली का नमूना UP आकर कहता है यहां कोविड से लड़ने कि नहीं है कोई रणनीति

यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए आप के ब्राह्मण नेता ने आगे कहा कि कानपुर में 12वीं में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा को पुलिस ने गोलियों से भून दिया, जबकि उसके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं था, दूसरी तरफ नवविवाहिता खुशी दुबे जो निर्दोष होने के बावजूद जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह का CM को जवाब, योगी जी, गालियां देने से नहीं चलेगा काम, गुस्‍सा शांत कर लोगों की कीजिए रक्षा, ये सवाल भी पूछे

इसके अलावा पत्रकार विक्रम जोशी और शुभम मणि त्रिपाठी की हत्‍या कर दी गयी, प्रयागराज में एक ब्राह्मण परिवार के चार लोगों को गला काटकर मार डाला गया, वहीं प्रतापगढ़ में दो ब्राह्मण लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्‍या कर दी गयी। इसके अलावा गोरखपुर में वकील राजेश्‍वर पांडेय और औरैया में बीमा एजेंट मनोज दुबे की हत्‍या बदमाशों ने कर दी। वंशराज दुबे ने कहा कि यूपी में ये तमाम मामले इस बात का सबूत हैं की उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- अब AAP ने घोषित की छात्र विंग, वंशराज दुबे को बनाया CYSS का प्रदेश अध्‍यक्ष, मंडल अध्‍यक्षों की भी घोषणा

वहीं एक सवाल के जवाब में आप के छात्र विंग अध्‍यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि खुद भाजपा के विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में सवाल पूछा कि “प्रदेश में कितने ब्राह्मण मारे गये?” वंशराज ने भाजपा के एमएलसी उमेश द्विवेदी का भी आज जिक्र करते हुए कहा कि, उन्होंने ब्राह्मणों के जीवन बीमा कराने की बात कही। इससे भी स्‍पष्‍ट होता है कि योगी सरकार में उत्‍तर प्रदेश में ब्राह्रमणों की जान  सुरक्षित नहीं है।