केंद्र सरकार को घेरने के लिए मोदी के ही संसदीय क्षेत्र से पदयात्रा निकालेगी AAP, BJP के सांसद और ये दिग्‍गज रहेंगे मौजूद

आप की पदयात्रा
प्रेसवार्ता में संजय सिंह व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों समेत देश के अन्‍य संवदेशील मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को मोदी सरकार को घेरने का ऐलान किया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व इसकी शुरूआत वहीं से होगी जहां से सांसद चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे।

इस बात की जानकारी देते हुए आप के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज वीवीआइपी गेस्‍ट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आप अगले महीने 25 जून को सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पदयात्रा निकालेगी जो आठ जुलाई को बलिया में जाकर समाप्‍त होगी। पदयात्रा आप के बड़ें नेताओं के अलावा पूर्व वित्‍त मंत्री यशवंत सिन्हा और मोदी सरकार के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी हिस्‍सा लेंगे।

इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

संजय सिंह ने पदयात्रा के मुद्दों की बात करते हुए कहा कि पदयात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी जहां देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को फसल के डेढ़ गुना दाम, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के उत्पीड़न की समस्या, स्कूलों की महंगी फीस, गंगा सफाई पर झूठ बोलने वाले गंगापुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले और उसकी असलियत, बुनकरों की समस्या, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, प्रदेश के सभी संविदाकर्मियों को परमानेंट करने की मांग व शिक्षामित्रों के साथ न्याय की मांग उठाएगी।

जनता में हाहाकार, लेकिन जश्‍न मना रही सरकार

प्रेसवार्ता में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि नौटंकी और जुमलेबाजी में भाजपा को महारत हासिल है। भारत से काफी कमजोर माने जाने वाले पड़ोसी नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका तक में जहां पेट्रोल-डीजल भारत से सस्ता है, वहीं यहां की जनता में मंहगाई और लगातार दामों में बढ़ोतरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उसके बाद भी मोदी सरकार इस पर जवाब देने और बढ़ती कीमतों को कम करने की जगह अपने चार साल पूरे होने का जश्‍न मना रही है।

प्रायोजित तरीके से महंगाई बढ़ा रही भाजपा सरकार

तेल के दामों पर आंकड़ों की बात करते हुए आप प्रवक्‍ता ने कहा कि 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.20 पैसे थी, जो अब 19.45 पैसे हो गई है, जो कि 211 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह से डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 430 प्रतिशत बढ़कर अब 15.53 रुपए हो गई है। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार प्रायोजित तरीके से महंगाई बढ़ा रही है।

आखिर कहां चला गया…

इस दौरान मोदी सरकार के विकास के दावे पर भी सवाल उठाने से संजय सिंह नहीं चूंके। उन्‍होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा के पिछले लोकसभा चुनावी वादों को याद दिलाते हुए पूछा कि आखिर कहां चला गया युवाओं के दो करोड़ रोजगार, जनता के 15 लाख रुपए, किसानों की फसल का डेढ़ गुना दाम।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, मोदी न्‍यायपालिका से कर रहे दिल्‍ली सरकार की तरह व्‍यवहार

जनता वोट से खत्‍म करें राजनीति से दंगा-फसाद वाली चाल

भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए राज्‍यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा जैसे सांप्रदायिक और समाज में नफरत घोलने वाले दल को हराने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक होना ही होगा। इसीलिए आप ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा के उम्‍मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं उन्‍होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि जनता भाजपा के खिलाफ वोट कर दंगा फसाद वाली चाल को भारतीय राजनीति से खत्म कर दें।

असली मुद्दे दबाने के लिए भाजपा फैलाती है नफरत

वहीं इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आप के प्रदेश प्रवक्‍ता सभाजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों को नोटबंदी और जीएसटी से बर्बाद कर दिया। यह असली मुद्दे दबाने को नफरत फैलाते हैं, यह गन्ना समस्या के बजाय जिन्ना समस्या को ले आते हैं।

पदयात्रा की रणनीति के लिए बुलाई बैठक

यूपी के मुख्‍य प्रवक्‍ता और लखनऊ के जिलाध्‍यक्ष वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि वाराणसी से बलिया तक प्रस्तावित पदयात्रा पर रणनीति बनाने के लिए आज लखनऊ में आप के पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई। बैठक में पश्चिम यूपी के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष निर्मल चंद्र, अवध जोन की तरफ से उपाध्यक्ष सभाजीत सिंह, बुंदेलखंड प्रांत से मुरारी लाल जैन व पूर्वांचल से अध्यक्ष संजीव सिंह समेत अन्‍य लोगों ने भाग लिया।

इन जिलों से भी निकलेगी पदयात्रा

वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि आप का मुख्‍य उद्देश्‍य जनता के ध्‍यान को बहकाने वाले मुद्दों से हटाकर जनहित के मुद्दों पर लाना है, जिससे जनता के साथ ही देश का भी विकास हो। इसके लिए आप वाराणसी-बलिया पदयात्रा के बाद अगामी 28 अगस्‍त से छह सितंबर के बीच अयोध्‍या से लखनऊ, 11 से 18 सितंबर तक बरेली से अमरोहा, 25 सितंबर से दो अक्‍टूबर तक ललितपुर से झांसी और 20 से 26 अक्‍टूबर के बीच अलीगढ़ से मथुरा तक भी पदयात्रा निकालेगी।

यह भी पढ़ें- कैरान लोकसभा उपचुनाव के लिए अखिलेश को मिला AAP का समर्थन