CBSE के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, UP की मेघना ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

सीबीएसई के 12वीं के छात्रों का इंतजार शनिवार को समाप्‍त हो गया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज दिन के 12.21 बजे रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जारी कर उसे सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in  पर अपलोड किया गया है और आप इस लिंक क्लिक कर यहां से सीधे रिजल्ट भी देख सकते हैं। इसकेे अलावा www.results.nic.in और www.cbse.nic.in पर भी प‍रीक्षा परिणाम देखें जा सकते हैं।

वहीं 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव 499 अंकों के साथ जहां टॉप किया है। वहीं गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।

इसके अलावा तीसरे स्थान पर लुधियाना की आस्था बांबा, जयपुर की चाहत भारद्वाज, हरिद्वार की तनुजा कापरी, नोएडा की सुप्रिया कौशिक, गाजियाबाद के नकुल गुप्ता और क्षितिज आनंद के साथ मेरठ की अनन्या सिंह हैं। सभी छह छात्रों ने 497 अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
मेघना श्रीवास्तव।

टॉपरों की लिस्‍ट पर कब्‍जा करने के अलावा परीक्षा परिणाम के मामले में भी इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राओं का पास होने का प्रतिशत जहां 88.31 है, वहीं लड़कों का पास फीसद 78.99 है।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामले में दो टीचरों समेत तीन गिरफ्तार, जानें कैसे लीक हुआ था पेपर

बता दें कि स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कल ही ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि शनिवार को सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। देशभर में 11,86,306 छात्र-छात्राएं सीबीएसई एग्‍जाम के लिए रजिस्टर्ड थे, जिनकी परीक्षा देश में 4,138 केंद्रों व विदेश में 71 केंद्रों पर करायी गयी थी।

12वीं की परीक्षा तीन मार्च से 12 अप्रैल के बीच हुई थी और एक पेपर रद्द होने के कारण उसकी पुन: परीक्षा 25 अप्रैल को ली गयी थी। दरअसल 26 मार्च को प्रस्तावित 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीकः 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तारीख का ऐलान, जुलाई में हो सकती है 10वीं की परीक्षा

वहीं पिछले साल भी सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट मई आखिरी सप्ताह व दसवीं का रिजल्ट जून पहले सप्ताह में जारी किया गया था। साथ ही पोस्ट सीबीएसइ रिजल्ट काउंसिलिंग 26 मई से शुरू हो जाएगा जो नौ जून तक सुबह आठ बजे से 10 बजे तक चलेगी। सीबीएसई पिछले 21 सालों से स्टूडेंट व उनके पैरेंट्स के सामान्य मनोवैज्ञानिक समस्या के लिए काउंसिलिंग चलाता है। यह कक्षा 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए चलायी जाती है।

यह भी पढ़ें- CBSE: 12वीं में टॉपर बनी रक्षा गोपाल, टॉप थ्री में चंडीगढ़ के तीन स्टूडेंट्स