CBSE दसवीं का परिणाम जारी, 499 नंबरों के साथ 13 छात्रों ने किया टॉप, कुल 91.1 फीसदी उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्ट

दसवीं क्‍लास का रिजल्‍ट
छात्रों की प्रतीकात्मक फोटो।

आरय वेब टीम। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच सोमवार की दोपहर सीबीएसई के दसवीं क्‍लास का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। इस बार 500 में से 499 नंबरों के साथ दो-चार नहीं बल्कि 13 छात्र-छात्राओं ने देश भर के अलग-अलग हिस्‍सों से टॉप किया है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर 25 और 59 छात्र तीसरे नबंर पर हैैं। कुल 97 छात्र-छात्राएं टॉप तीन में पहुंचे।

यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्‍ट, 499 अंकों के साथ हंसिका और करिश्‍मा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम

वहीं कुल उत्‍तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 91.1 फीसदी है, जो पिछली बार की तुलना में 4.40 फीसदी अधिक है। इससे पहले रविवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने की फर्जी अफवाह उड़ाई गयी थी। बाद में सीबीएसई की पीआरओ ने ऐसी सारी अटकलों को अफवाह करार दिया था।

यह भी पढ़ें- 499 अंकों के साथ शामली, नंदिनी, प्रखर, रिमझिम बनें CBSE 10वीं के टॉपर, देंखें रिजल्‍ट

वहीं आज 10वीं का रिजल्ट दोपहर में जारी कर दिया गया है। जिसे छात्र-छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseresults.nic.in या फिर http://cbse.nic.in को यहां से सीधे क्लिक करने के बाद रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

वहीं हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में शानदार रहा। इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं। लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी। वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था।

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थीं। वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से तीन अप्रैल तक चली थी।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका