#CBSE2022: सेकेंड टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम

12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मुताबिक 10वीं और 12वीं की सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। खास बात यह है कि ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। जल्द ही केंद्रीय बोर्ड इसकी डेटशीट जारी कर देगा।

छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि अभी उनके पास परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। गौरतलब है कि पांच जुलाई 2021 को कोरोना महामारी को लेकर अनिश्चितता के चलते बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी। छात्र पिछले साल की तरह परीक्षा केंद्रों से परीक्षा में शामिल होंगे।

टर्म -टू परीक्षा में छात्र ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के क्वेश्चन पूछे जाएंगे. टर्म -वन पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव या बहुविकल्पीय प्रकार के क्वेश्चन थे। बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर के पैटर्न को फॉलो करेगा। सैंपल पेपर पिछले महीने सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे। डेटशीट जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CBSE एग्जाम के सवाल पर भड़कीं प्रियंका गांधी, पूछा बच्चों को ऐसी बकवास चीजें क्यों रहे हैं सीखा?

केंद्रीय शिक्षा बोर्ड पहली बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है। ये देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए किया गया है। पिछले साल कोविड की दूसरी लहर के दौरान बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका और रिजल्ट तैयार करने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनानी पड़ी थी।

सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लंबे समय से छात्रों को दूसरे टर्म की थ्योरी परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय बोर्ड में हर साल लाखों छात्र 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षाओं में शामिल होते हैं, लेकिन पिछले साल परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। इस बार दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट, फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज व जिम, नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत