शिक्षा मंत्री की घोषणा, दो फरवरी को जारी होगी CBSE बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की डेटशीट

रमेश पोखरियाल

आरयू वेब टीम। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा दो फरवरी को होगी।  इस बात की जानकारी सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ हुए लाइव बातचीत के दौरान दी।

शिक्षा मंत्री ने ये भी बताया कि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल दो फरवरी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई छात्रों के 45 साल के रिकॉर्ड को डिजिटल करेगा।

दरअसल, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के मद्देनजर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए सीबीएसई पाठ्यक्रम में बदलाव पर चर्चा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूल प्रिंसिपलों और सचिवों के साथ वेबिनार में भाग ले रहे थे। यह वेबिनार दोपहर दो बजे से शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने घोषित की CBSE 10वीं-12वीं 2021 की परीक्षा तीथि, जाने कब से होगी शुरू 

शिक्षा मंत्री निशंक सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा पिछले साल 31 दिसंबर को ही कर चुके हैं। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं तीप मई से शुरू होंगी और दस जून तक चलेंगी। जबकि सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी ।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई  बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को टाल दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जो आमतौर पर फरवरी या मार्च में होती हैं, अब मई में आयोजित की जाती हैं।  स्कूलों को एक मार्च से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी गई है। वहीं थ्योरी के पेपर चल रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021, जैसा कि पहले बताया गया था, पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री, CBSE परीक्षा शुरू होने से काफी पहले जारी होगी डेटशीट, JEE-NEET के सिलेबस पर भी कही ये बातें