जल्‍द आएगा NEET 2017 का रिजल्‍ट, सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया रास्‍ता

NEET

आरयू वेब टीम।

लंबे समय से रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्‍म होने वाला है। आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 का परिणाम जारी करने का आदेश दे दिया है।

इस बार लगभग साढ़े 11 लाख छात्रों ने एनईईटी की परीक्षा दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सीबीएसई आज-कल में परिणाम जारी कर सकता है।

यह भी पढ़े- पुलिस भर्ती के लिए अभ्‍यार्थिंयों ने किया विधानसभा का घेराव, दी आत्‍महत्‍या की चेतावनी

देश की उच्‍चतम न्‍यायलय ने परीक्षा परिणाम घोषणा पर मद्रास हार्इकोर्ट के अंतरिम आदेश को भी स्थागित कर दिया है। बता दें कि मद्रास हार्इकोर्ट ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली नीट परीक्षा परिणाम की घोषणा पर अंतरिम स्थगन लगा दिया था। अदालत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के आधार पर परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के साथ ही काउंसिलिंग और कराने के अलावा एडमिशन भी ले।

यह भी पढ़े- UPSSSC: इंटरव्‍यू बहाली को लेकर स्‍टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन

आज फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति पीसी पंत और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाश पीठ ने यह भी कहा कि परीक्षा परिणाम की घोषणा और उसके बाद होने वाली काउंसिलिंग और दाखिला न्यायालय के समक्ष लंबित मामले के फैसले के अधीन होगा।

यह भी पढ़े- CBSE: 12वीं में टॉपर बनी रक्षा गोपाल, टॉप थ्री में चंडीगढ़ के तीन स्टूडेंट्स

पीठ ने सभी उच्च न्यायालयों से अनुरोध किया कि वे नीट परीक्षा 2017 से संबंधित किसी भी याचिका को स्वीकार न करें। सीबीएसई की ओर से मद्रास हार्इकोर्ट के 24 मई के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवार्इ करते हुए अदालत ने यह आदेश दिया। मद्रास हार्इकोर्ट ने सीबीएसई द्वारा नीट परीक्षा 2017 के परिणामों की घोषणा करने पर रोक लगा दिया था।