घर से दूध लेने निकली मासूम की हत्‍या के बाद कार में मिली लाश, दरिंदगी की आशंका

मासूम की हत्या
इसी कार में मिली थी मासूम की लाश।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चिनहट में माली की हत्‍या के चंद घंटों बाद ही राजधानी में हैवानों के राज और पुलिस की बेबसी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। कल सुबह दूध लाने घर से निकली मासूम की आज दोपहर घर से कुछ दूरी पर निरालानगर के कारबाजार में खड़ी एक पुरानी कार में लाश मिली है।

लाश देखकर आशंका जताई जा रही है कि हैवानों ने कार में ही बच्‍ची के साथ दरिंदगी करने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया होगा। सूचना पाकर मौक पर पहुंची हसनगंज पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही बच्‍ची की मां के आरोप पर कारबाजार में काम करने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- छत पर सो रहे माली की धारदार हथियार से हत्‍या

बताया जाता है कि डालीगंज निवासी राकेश बैंगलोर में फर्नीचर का कारीगर है। उसकी पत्‍नी राधा लोगों की टिफिन पहुंचाने का काम करने के साथ ही तीन बेटे व तीन बेटियों के साथ डालीगंज में रहती है। पांचवे नंबर की पूजा(8) (सभी नाम काल्‍पनिक) इलाके के ही एक प्राइवेट स्‍कूल में कक्षा दो की छात्रा थी।

राधा ने बताया कि कल सुबह पूजा दूध लाने की बात कहकर घर से निकली थी। फिर वापस नहीं लौटी। आज सुबह वह अपनी दूसरी बेटी के साथ हसनगंज थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने उसे फोटो लाने को कहा वह वापस घर जा रही थी, तभी आठ नंबर चौराहे पर स्थित कार बाजार की एक कार में बच्‍ची की लाश मिलने पर उसने पूजा की पहचान की।

पहले भी कार में मिली थी पूजा

राधा ने बताया कि शुक्रवार को भी पूजा घर से लापता हो गई थी। उसे ढ़ूढते हुए हमेशा कार बाजार में खड़ी एक कार के पास पहुंची तो पूजा बदहवास हालत में कार में मिली थी। पूछने पर उसने वहीं के एक सफाईकर्मी के बार में बताया था कि टॉफी दिलाने के बहाने युवक उसके साथ अशलील हरकत कर रहा था।

हालांकि लोक-लाज के भय से उसने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की थी। आज बेटी की मौत के बाद राधा ने पेपर मिल कॉलोनी निवासी राहुल पर रेप और हत्‍या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के शिनाख्‍त कराने पर राधा ने राहुल की पहचान करते हुए कहा कि शनिवार को भी उसने बेटी के साथ दरिंदगी करनी चाही थी। पुलिस फिलहाल राहुल से पूछताछ कर रही है। वहीं मडि़यावं थाना प्रभारी ने पिछली घटना शुक्रवार की जगह शनिवार को होने की बात कही है।

मासूम ने खुद को बचाने का किया था पूरा प्रयास

लाश देखने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि मरने से पहले मासूम ने काफी संघर्ष किया होगा। कान चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्‍सों पर चोटें थे। खुद को बचाने की कोशिश पर दरिंदों ने उसकी जमकर पिटाई की होगी। गला सूजा होने के साथ ही आंख भी कुछ बाहर निकली हुई थी। जिससे यह माना जा रहा था कि उसकी हत्‍या गला दबाकर की गई होगी। साथ ही शव से उठती दुर्गंध और कपड़े पर लगे खून को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि कल सुबह ही दरिंदों ने हैवानियत दिखाने के बाद उसे कार में ही मार डाला होगा।

यह भी पढ़े- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार

पांच बार किया डॉयल 100, हर बार जवाब आया इस रूट की सभी लाइनें व्‍यस्‍त है

तहजीब के शहर को शर्मसार करने के साथ ही मां-बाप को दहलाने वाली इस घटना के बाद डॉयल 100 की भी असलियत एक बार फिर सामने आ गई। पूजा की बड़ी बहन ने बताया कि हर जगह पता लगाने के बाद थककर रविवार की रात उन लोगों ने 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन पांच बार कॉल करने पर भी बात नहीं हो सकी। हर बार इस रूट की सभी लाइनें व्‍यस्‍त हैं का मैसेज ही सुनाई देता रहा।

आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि राहुल ने पहले दिन वाली घटना के समय कार के पास मौजूदगी की बात मानी है। एसपीटीजी हरेन्‍द्र कुमार