कलानिधि नैथानी संभालेंगे लखनऊ की कमान, इन चार जिलों के भी बदले कप्‍तान

कलानिधि नैथानी
कलानिधि नैथानी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लापरवाही के मामले में दिन में ही लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को हटाने के बाद शासन ने शनिवार की देर शाम सूबे की राजधानी संभालने वाले पुलिस केे मुखिया के नाम की घोषणा कर दी है। अटकलों पर विराम लगाते हुए कलानिधि नैथानी को लखनऊ का एसएसपी बनाया गया है।

2010 के आइपीएस अफसर कलानिधि नैथानी इससे पहले बरेली के एसएसपी के पद पर तैनात थे। वहीं दीपक कुमार को लखनऊ के एसएसपी पद से हटाकर पीएसी की 41वीं वाहिनी के सेनानायक के पद पर गाजियाबाद भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- दीपक कुमार पर गिरी योगी की गाज, ये हो सकते हैं लखनऊ के नए SSP  

शासन की ओर से जारी की गयी छह आइपीएस अफसरों की तबादला लिस्‍ट में चार अन्‍य जिलों के पुलिस कप्‍तानों की कुर्सी में भी फेरबदल किया गया है। कलानिधि नैथानी की लखनऊ तैनाती होने के बाद खाली हुई उनकी कुर्सी पर पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण एंव सुरक्षा रहे मुनिराज जी को लखनऊ से भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के DM के बाद SSP का भी तबादला, सात जिलों के बदले कप्‍तान, कुल 11 IPS अफसरों को मिली नई तैनाती, देखें लिस्‍ट

साथ ही एसपी फिरोजाबाद राहुल यादवेन्‍द्र को भी उनके पद से हटाकर साइड लाइन करते हुए सीतापुर द्वितीय वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है। जबकि उनकी जगह पर एसपी भदोही सचिन्‍द्र पटेल को फिरोजाबाद की कमान सौंपी गयी है। वहीं सीतापुर द्वितीय वाहिनी के सेनानायक राजेश एस को एसपी भदोही का चार्ज मिला है।

कलानिधि नैथानी

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती