बाराबंकी में पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश इब्राहीम और मुशीर को मार गिराया

बाराबंकी मुठभेड़
मौके पर अपनी टीम के साथ पुलिस के अधिकारी।

आरयू संवाददाता, 

बाराबंकी। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी में शनिवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 50-50 हजार रुपए के दो कुख्‍यात ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया। रामनगर थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

एसपी बाराबंकी वीपी श्रीवास्‍तव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुखबिर की सूचना पर टिकैतनगर और रामनगर थाना पुलिस ने दोनों ईनामी डकैतों का घेराव किया। डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दोनों डकैत मारे गए मुठभेड़ में मारे गए डकैतों में एक उन्नाव का मुशीर (27) और दूसरा कानपुर नगर का इब्राहिम (25) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 12 घंटें में सात एनकाउंटर कर UP पुलिस ने लाख रुपए के ईनामी समेत दो बदमाशों को किया ढेर, AK-47 भी बरामद

एसपी का दावा था कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ डकैत डकैती डालने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत एक्‍शन लेते हुए डकैतों की घेराबंदी की। डकैत ने जब चारों तरफ से अपने आप को घिरता देखा दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलिया चलाई, जिसमें दोनों डकैतों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- एक लाख के ईनामी बदमाशा बग्‍गा सिंह को STF ने मार गिराया

50 हजार रूपए के ईनामी बदमाशों के पास से पुलिस को पिस्टल और असलहे भी मिले हैं। साथ ही पुलिस ने जब डकैतों का जेब चेक किया तो जेब से आधार कार्ड और कुछ कागज मिले, जिसकी जांच करने पर पता चला कि ये दोनों डकैत बावरिया और चैमार गैंग से ताल्लुक रखते थे और इन पर करीब 17 मुकदमें भी चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया इनामी सुनील शर्मा, सीरियल किलर गैंग के लिए करता था काम

मुठभेड़ में घायल हुए ये पुलिसकर्मी

वहीं मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से टिकैतनगर के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा, एसएसआइ रामनगर अनुराग उपाध्याय भी घायल हुए हैं, जबकि रामनगर थाने का सिपाही राम कृष्ण मिश्रा भी मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- STF से मुठभेड़ में मारा गया मुकीम काला का भाई, 50 हजार का था ईनाम

नीचे वीडियो में जानें पूरी बात-