बड़ी कामयाबी: भर्ती करने आए जैश के दो आतंकियों को UP ATS ने सहारनपुर से दबोचा, भड़काऊ फोटो-वीडियो भी बरामद

यूपी में जैश के आतंकी
मीडिया को जानकारी देते डीजीपी ओपी सिंह साथ में एडीजी आनंद कुमार। (फोटो आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश एटीएस को बीती रात एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने सहारनपुर स्थित देवबंद के हॉस्‍टल से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के दो संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एटीएस को पिस्‍टल व कारतूस के अलावा भड़काऊ फोटो, वीडियो और चैट बरामद हुआ है।

इस बात का शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि देवबंद के एक जागरूक छात्र से सूचना मिली थी कि कुछ लोग पढ़ाई की आड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के लिए भर्ती का काम कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एटीएस की टीम ने सर्विलांस के सहारे जांच की तो सूचना सही मिली।

यूपी में जैश के आतंकी
शाहनवाज तेली।

ओपी सिंह ने कहा कि जिसके बाद खुद आइजी एटीएस असीम अरुण ने बीती रात अपनी टीम के साथ देवबंद पहुंचकर ऑपरेशन चलाते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले के शाहनवाज तेली और पुलवामा जनपद निवासी उसके साथ आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने बताया कि शाहनवाज आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद का सक्रिय स‍दस्‍य है। उसे संगठन की ओर से नई भर्ती का टॉस्‍क दिया गया था। जबकि आकिब अहमद भी बिना एडमीशन के देवबंद में पढ़ाई की आड़ में आतंकियों की भर्ती का काम कर रहा था।

एक सवाल के जवाब में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि दोनों ही युवकों के जैश से जुड़े होने के सबूत पुलिस के पास हैं, ले‍किन इसे अभी मीडिया से शेयर नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर सहित पांच जवान शहीद, मास्टरमाइंड समेत जैश के तीन आतंकी भी मारे गए
यूपी में जैश के आतंकी
आकिब अहमद मलिक।

वहीं हाल ही में जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में सवाल करने पर डीजीपी का कहना था कि अभी ये कहना जल्‍दबाजी होगी कि इन लोगों का उस हमले से कोई कनेक्‍शन है या फिर नहीं। इसके अलावा ये लोग पुलवामा अटैक से पहले यूपी में आएं या बाद में इसकी भी जांच की जा रही है। पूरे मामले की छानबीन के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

रिमांड पर लेकर जुटाएंगें, टारगेट समेत ये जानकारी

डीजीपी ने कहा कि दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद इनसे ये पता लगाया जाएगा कि आखिर ये लोग कब से सहारनपुर में रह रहे थे, और अब तक कितने लोगों की आतंकी संगठन में भर्ती कर चुके थे। इसके अलावा इनको फंडिंग कौन कर रहा था, और यूपी में इनके साथी कहां-कहां हैं, साथ ही इनका टारगेट क्‍या था।

ग्रेनेड लांच करने का एक्‍सपर्ट है शाहनवाज

डीजीपी ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों में शाहनवाज जैश का एक्टिव मेंबर होने के साथ ही ग्रेनेड लांच करने का भी एक्‍सपर्ट है। शाहनवाज इस काम का ट्रेनर भी है।

दोनों के पास से बरामदगी

एटीएस ने छानीबन के दौरान जहां शाहनवाज तेली के पास से एक पिस्‍टल और 16 कारतूस बरामद किया है। वहीं आकिब अहमद के पास से भी पिस्‍टल व 14 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा एटीएस को दोनों के मोबाइल फोन में भड़काऊ वीडियो, फोटो व चैट भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्‍कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार