कोमा में जाने वाले पुलिसकर्मी को असाधारण पेंशन तो पार्क से मिलेगी 30 हजार लोगों को नौकरियां, योगी की कैबिनेट में छह प्रस्‍ताव मंजूर

असाधारण पेंशन
कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते सिर्द्धानाथ सिंह।

रयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित हुई कैबिनेट मीटिंग में यूपी के पुलिसकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना का शिकार होने के बाद कोमा में जाने वाले पुलिस के जवानों को असाधारण पेंशन व घायल होने वाले को विशेष सुविधा देने के फैसले पर कैबिनेट ने आज मुहर लगायी है। इससे पहले दिवंगत होने की स्थिति में ही असाधारण पेंशन दी जाती थी। बैठक में यूपी पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। ये फैसला योगी सरकार ने पुलिस वीक के दौरान लिया है। साथ ही आज की कैबिनेट बैठक में छह फैसलों पर मंजूरी मिली है।

कैबिनेट मीटिंग के बाद योगी सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिर्द्धानाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आज 2019-20 के लिए नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी गयी है। इस साल नवंबर तक पिछले साल के मुकाबले योगी सरकार ने आबकारी राजस्व में 48 प्रतिशत की वृद्धि कर ली है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में बेसिक विद्यालयों में ग्रेडिंग का प्रस्‍ताव पास, आंगनबाड़ी व पुलिसकर्मियों सहित इनको भी मिला तोहफा

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मंत्रि परिषद ने नोएडा में आइटी पार्क स्‍थापित करने के प्रस्‍ताव को भी पास कर दिया है। ये प्रस्‍ताव टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से दिया गया था, इससे 30 हजार से अधिक लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इस आइटी पार्क को स्‍थापित करने में 23 सौ करोड़ की लागत आएगी। साथ ही सरकार जमीन खरीदने में कंपनी को 25 प्रतिशत की छूट देगी

वहीं बैठक में सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन को दूर करने के नाम पर भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पूर्वांचल विकास बोर्ड और बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन होगा। इन दोनों बोर्ड के अध्‍यक्ष खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ होंगे। वहीं उपाध्यक्ष और आमंत्रित सदस्य बोर्ड में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट ने बदला इन मंडलों का नाम, शिक्षकों को पुरस्‍कार देने समेत अन्‍य फैसलों पर भी लगी मुहर

जीएसटी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने के प्रस्‍ताव को भी आज मंजूरी मिली है। इसके भी अध्‍यक्ष मुख्‍यमंत्री ही होंगे, जबकि इसमें तीन नामित उपाध्यक्ष और 11 गैर सरकारी सदस्य होंगे। इसकी बैठक हर तीन महीने पर की जाएगी।

बताते चलें कि मंगलवार यानि कल क्रिसमस के अवकाश के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के तमाम अयोजनों के चलते सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई।