योगी सरकार ने किया नौ IAS अधिकारियों का तबादला, मुकेश मेश्राम बनें सचिव चिकित्‍सा शिक्षा

आइएएस का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार की रात यूपी की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल करते हुए नौ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादलें के दौरान चार प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारियों को भी विभागों की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- सात IAS अफसरों का तबादला, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत चार जिलों के DM बदले

वरिष्‍ठ आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम को आयुष विभाग के सचिव पद से चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी पर सरकार ने भरोसा जताते हुए वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, आयुष विभाग का भी कार्यभार दिया है।

यह भी पढ़ें- 11 IAS अफसरों का तबादला, मनीष चौहान सीएम के सचिव तो अजय चौहान बने आवास आयुक्‍त, अखिलेश के करीबी को मिली ये जिम्‍मेदारी

इन प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी मिली तैनाती

इसके अलावा प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारी सुजीत कुमार को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जितेंद्र बहादुर सिंह को विशेष सचिव, गृह एवं कारागार विभाग, प्रेरणा शर्मा को मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर और कुमार प्रशांत को सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्‍मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें- IG आगरा, इलाहाबाद व इन जिलों के SP समेत 15 IPS व सात PPS अफसरों का तबादला, देखें सूची