अखिलेश पर BJP का पलटवार, रानीतिक हताशा का परिणाम है योगी सरकार पर लगाएं गए आरोप

बीजेपी ने पलटवार
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शनिवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोलने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने पलटवार करते हुए हिसाब बराबर कर दिया है। भाजपा ने सीधे तौर पर कहा है कि अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप न सिर्फ तथ्यहीन है, बल्कि ये अखिलेश की राजनीतिक हताशा का परिणाम भी है।

शनिवार की शाम बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सपा अध्यक्ष की टिप्पणी उनकी राजनीतिक कुंठा को दर्शाता है। योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार ने यूपी को माफियाराज से आजादी दिलाई है, जिसकी तारीफ यूपी के साथ ही पूरे देश की जनता करती है।

यह भी पढ़ें- कन्‍या भोज के दौरान आग लगने से बच्‍ची की जलकर दर्दनाक मौत, दो मासूम भर्ती, CM योगी ने DM-SP से मांगी रिपोर्ट

हरिश्‍चद्र श्रीवास्‍तव ने आगे कहा कि औद्योगिक विकास के लिए किये गए निवेश समिट की सफलता इसका बेहतर उदाहरण है। आज देश के उद्योगपति ही नहीं, बल्कि अन्य देशों की तमाम कंपनियां यूपी में निवेश करने में रूचि दिखा रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में हाल के दिनों में जो अपराधिक घटनाऐं घटी है, वह निंदनीय है और इन घटनाओं में सरकार ने त्वरित व प्रभावी कदम उठाये है तथा रिकार्ड संख्या में अपराधियों को गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित कराने के दिशा में बड़े परिणाम सामने आए है।

अखिलेश का आज का बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- सैकड़ों समर्थकों के साथ BSP के पूर्व विधायक ने ज्‍वाइन की सपा, नए साथियों का वेलकम कर अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना