यूपी में धारा 356 लागू कर लगाया जाए राष्ट्रपति शासन: किरणमय नंदा

राष्ट्रपति शासन
प्रेसवार्ता में बोलते सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा साथ में अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव गैंगरेप मामले में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार में यूपी की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। ऐसे में यूपी में धारा 356 लागू कर सरकार को भंग कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: BJP विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह सपा मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में किरणमय नंदा ने कहा कि उन्नाव मामले में कानून को ताक पर रखकर घटना को अंजाम दिया गया है। इन सबके बावजूद भी अब तक राजभवन से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पीडि़ता के घर भेजे गए प्रति‍निधि मंडल के बारे में कहा कि सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर गया था।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: आखिरकार कुलदीप सेंगर पर दर्ज हुआ मुकदमा, CBI करेगी जांच, लेकिन DGP के लिए अब भी माननीय हैं BJP विधायक

प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पीड़िता को परेशान करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्यों को नौकरी, आवास और सुरक्षा भी दी जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग

भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए किरणमय नंदा ने कहा कि इस पूरे मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ जब गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया तो उसके बावजूद जानबूझकर आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं की गई। इस मामले पुलिस की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। प्रेसवार्ता के दौरान सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल, व सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव कांड: अब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी करेगा सुनवाई, जानें वजह